8 चौके, 6 छक्के... हेनरिक क्लासेन की आंधी में उडी RCB, 51 गेंदों में तूफानी HUNDRED ठोक रचा इतिहास, बनाये ये ख़ास रिकॉर्ड

8 चौके, 6 छक्के… हेनरिक क्लासेन की आंधी में उडी RCB, 51 गेंदों में तूफानी HUNDRED ठोक रचा इतिहास, बनाये ये ख़ास रिकॉर्ड

Photo of author

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. जब वो मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए आते है तब दुनिया का कोई भी गेंदबाज उनके सामने गेंद डालने से घबराता है. क्योकि हेनरिक क्लासेन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को कुछ ही देर में ध्वस्त कर देते है. ऐसा ही कुछ ब्रहस्पतिवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच में देखने को मिला है.

इस मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का शानदार नजारा पेश किया. इस मैच में उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया जिसमे 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. जिसे देखकर सभी क्रिकेट फैन्स दंग रह गये. इन्होने अपनी इस पारी में 8 चौके और 6 तूफानी छक्के जड़े, इस दौरान हेनरिक क्लासेन का स्ट्राइक रेट भी 203 के पार रहा. ऐसे में अब तमाम क्रिकेट फैंस, हेनरिक क्लासेन के शतक पर कई मजेदार रिएक्शन दे रहे है.

वही, क्रिकेट की दुनिया के तमाम दिग्गज हेनरिक क्लासेन की तारीफ करते नहीं थक रहे है. इसी के साथ आपको बता दे की हेनरिक क्लासेन ने इस शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए है, जोकि कुछ इस प्रकार है-

1. हेनरिक क्लासेन आईपीएल में शतक जड़ने वाले बने महज चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज. इनसे पहले एडम गिलक्रिस्ट, जॉनी बेयरस्टो और क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल में शतक जड़ा है. 

2. हेनरिक क्लासेन आईपीएल में शतक जड़ने वाले बने चौथे विदेशी. इनसे पहले एडम गिलक्रिस्ट, क्विंटन डी कॉक और जॉनी बेयरस्टो शतक जड़ चुके है. 

  • एडम गिलक्रिस्ट बनाम एमआई (2008)
  • एडम गिलक्रिस्ट बनाम आरसीबी (2012)
  • क्विंटन डी कॉक बनाम आरसीबी (2016)
  • जॉनी बेयरस्टो बनाम आरसीबी (2019)
  • क्विंटन डी कॉक बनाम केकेआर (2022)
  • हेनरिक क्लासेन बनाम आरसीबी (2023)

3. आईपीएल 2023 में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज:-

  • हैरी ब्रूक- 100 रन vs KKR
  • वेंकटेश अय्यर- 104 रन vs MI
  • यशस्वी जायसवाल- 124 रन vs MI
  • सूर्य कुमार यादव- 103 रन vs GT
  • प्रभसिमरन सिंह- 102 रन vs DC
  • शुभमन गिल- 101 रन vs SRH
  • हेनरिक क्लासेन- 100* vs RCB

Leave a Comment