IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पांचवा मुकाबला रविवार को चेन्नई में खेला गया था इस मुकाबले में भारतीय टीम के खतरनाक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआती प्रदर्शन काफी खराब था ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज के सामने नकमस्तक हो चुके थे चेन्नई सुपर किंग्स के हीरो रविंद्र जडेजा के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फ्लॉप होते नजर आ रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने किसी तरह भारतीय गेंदबाजों का सामना करते हुए 200 रन का टारगेट दिया था लेकिन इस छोटे से लक्ष्य को पीछा करते हुए भारतीय टीम भी दम तोड़ने लगी थी क्योंकि जब भारतीय टीम का दो रन था उसे समय तीन महान बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।
हालांकि टीम का कमान संभालने में विराट कोहली और केएल राहुल का महत्वपूर्ण योगदान रहा इन दोनों का पार्टनरशिप काफी जबरदस्त रही और काफी सूझबूझ के साथ दोनों ने मैदान पर डटे रहे विराट कोहली ने 85 रन का ताबड़तोड़ पारी खेली तो वहीं केएल राहुल नॉट आउट 97 रनों की पारी के साथ-साथ मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।
सर जडेजा(Ravindra Jadeja) के सामने नहीं चल पाए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज
ऑस्ट्रेलिया टीम का शुरुआती प्रदर्शन काफी खराब थी लेकिन बल्लेबाज ने अपनी सूझबूझ के साथ टीम का कमान संभालने पर लगे हुए थे डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के तालमेल से धीरे-धीरे लय में नजर आ रहे थे।
लेकिन कुलदीप यादव ने डेविड वार्नर को आउट करके इस साझेदारी को रोक दिया इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का काम तमाम करने के लिए सर जडेजा ने 10 गेंद के अंदर ही नको दम कर दिए और स्टीव स्मिथ जैसे अनुभवी बल्लेबाज को पवेलियन का राह दिखा दिए।
अपने अगले ओवर की दूसरी गेंद पर ही सर जडेजा ने लाबुशेन को पवेलियन भेज दिया इसके बाद इसी ओवर में इन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज के नाम से मशहूर एलेक्स कैरी को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
मैच जीतने के बाद क्या कहे रविंद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) ने
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार था इन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट ले लिए और इसमें दो ओवर मेडन भी डालें। मैच जीतने के बाद रविंद्र जडेजा ने चेन्नई को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी।
रविंद्र जडेजा ने बताया कि मैं इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलता हूं और मैं स्थिति को भली भांति बखूबी से समझता हूं, आगे इन्होंने बताया कि चेन्नई स्टेडियम में दर्शन की भीड़ से मुझे काफी हौसला मिलता है जिस वजह से मेरा मनोबल काफी ऊंचा होता जा रहा है।