शतक के बाद लोग करते रहे कोहली की वाहवाही… उधर सर जड़ेजा कर गये बड़ा कारनामा, धोनी- कपिल देव को पछाड़ा

Photo of author

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचो की टेस्ट सीरीज जारी है, इस सीरीज के पहले मैच को टीम इंडिया जीत चुकी है और दुसरे मैच में भी टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा और आश्विन लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है.

इसी के चलते विराट कोहली ने भी अपने 500 वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में तूफानी शतक जड़ दिया है, जिसके बाद चारों तरफ उन्ही का नाम छाया हुआ है. क्रिकेट फैंस से लेकर तमाम दिग्गज खिलाड़ी तक कोहली की वाहवाही करते नहीं थक रहे है. इसी बीच बता दे की टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने भी एक बड़ा कारनामा कर दिया है. लेकिन कोई भी उसकी चर्चा नहीं कर रहा है.

मगर अब हम इस लेख में आपको उसके बारे में बताने वाले है. तो चलिए जानते है विस्तार से.. आखिर जड़ेजा ने ऐसा क्या ख़ास कारनामा किया है और किस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को भी पछाड़ दिया है..

शतक के बाद लोग करते रहे कोहली की वाहवाही... उधर सर जड़ेजा कर गये बड़ा कारनामा, धोनी- कपिल देव को पछाड़ा

सबसे पहले आपको बता दे की इस सीरीज के पहले मैच में रविन्द्र जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 37 रन की पारी खेली थी और गेंदबाजी करते हुए टोटल 5 विकेट अपने नाम किये. इसके बाद दुसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 61 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और इस पोस्ट के लिखे जाने तक यानि दुसरे मैच के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 2 विकेट भी झटके….

इसी के चलते आपको बता दे की रविन्द्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे अच्छे औसत के मामले में दुसरे नंबर पर पहुँच गये है. इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. अब उनके आगे यानि टॉप पर केवल वीवीएस लक्ष्मण है, जिनका औसत 51.80 है. जबकि जडेजा और धोनी का औसत क्रमशः 38.51 और 37.73 है.

नंबर 6 या नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे अच्छा औसत (कम से कम 2000 रन):-

  • 51.80 – वीवीएस लक्ष्मण
  • 38.51 – रवींद्र जडेजा
  • 37.73 – एमएस धोनी
  • 36.19 – रवि शास्त्री
  • 31.19 – कपिल देव

Leave a Comment