adplus-dvertising
GT vs CSK :धोनी ने रातों रात टीम में शामिल किया खूंखार खिलाड़ी, गुजरात टाइटंस का अकेले उड़ा देगा, अकेला अपने दम पर CSK को जिता देगा मैच – Cricket Reader

GT vs CSK :धोनी ने रातों रात टीम में शामिल किया खूंखार खिलाड़ी, गुजरात टाइटंस का अकेले उड़ा देगा, अकेला अपने दम पर CSK को जिता देगा मैच

Photo of author

GT vs CSK, IPL 2023: IPL 2023 का आगाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च से होने जा रहा है. पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की IPL चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का एक खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होगा. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का एक खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होगा. ये खूंखार खिलाड़ी जब भी पिच पर कदम रखता है, तो अपनी तूफानी बैटिंग से CSK को हारी हुई बाजी भी जिता देता है.

ये खूंखार खिलाड़ी बनेगा गुजरात टाइटंस के लिए सबसे बड़ा खतरा

ये खरतनाक खिलाडी भारतीय टीम के पूर्वकप्तान धोनी का जिगरी दोस्त भी है, चेन्नई सुपर किंग्स में इस खिलाडी के होते हुए गुजरात टाइटंस को ये मैच जीतना काफी मुस्किल है चेन्नई सुपर किंग्स के खूंखार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अपनी तूफानी बैटिंग, घातक बॉलिंग और बिजली सी तेज फील्डिंग से गुजरात टाइटंस (GT) की टीम को चारों खाने चित कर देंगे. रवींद्र जडेजा गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं. रवींद्र जडेजा क्रीज पर आते ही ऐसा तूफान मचाते हैं, जिससे मैच पूरी तरह से एकतरफा हो जाता है. पिछले 4-5 साल में बतौर बल्लेबाज रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बहुत बेहतर हुआ है.

 इस खिलाडी के होते हुए गुजरात टाइटंस नही जीत सकती मैच 

अकेला जीता देगा मैच 

रवींद्र जडेजा IPL में CSK की तरफ से खेलते हैं. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए उन्हें CSK टीम ने साल 2022 में 16 करोड़ रूपये में रिटेन किया था. पिछले कुछ सालों में वह CSK के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं. CSK के फैंस के दिलों में उन्होंने अपनी एक अलग ही जगह बनाई है. उनकी कातिलाना गेंदबाजी से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं.

Leave a Comment