RR vs PBKS: रविचंद्रन आश्विन ने धवन को दी मांकडिंग करने की चेतावनी, लेकिन कैमरामैन जोस बटलर को क्यों क्या फोकस?

RR vs PBKS: रविचंद्रन आश्विन ने धवन को दी मांकडिंग करने की चेतावनी, लेकिन कैमरामैन जोस बटलर को क्यों क्या फोकस?

Photo of author

आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है, हर आईपीएल सीजन की तरह इस आईपीएल में भी मैदान पर कई अनोखी चीजे देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ बुद्धवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के आठवें मैच में देखने को मिला है, जोकि अब काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, इस मैच में भी एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन आश्विन ने पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मांकडिंग रन आउट करने की चेतवानी देते हुए देखा गया. जी हां, अब इस घटना का एक विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

इस विडियो में आप देख सकते है की पंजाब की पारी के समय जब शिखर धवन और प्रभसिमरन बल्लेबाजी कर रहे होते थे. तब सातवें ओवर की चौथी गेंद पर नॉन स्ट्राइक पर खड़े शिखर धवन गेंद रिलीज होने से पहले क्रीज के काफी आगे निकल जाते है तभी आश्विन गेंद डालते हुए रुक जाते है जोकि धवन के लिए चेतवानी होती है.

लेकिन अब ये विडियो इस बात को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है की इस घटना के बाद  कैमरामैन जोस बटलर को क्यों फोकस करने लगता है? आखरी कैमरामैन ऐसा क्यों किया करता है?

तो आपको बता दे की इससे पहले जब रविचंद्रन आश्विन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हुए करते थे तब एक सीजन में जोस बटलर पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. तब पहली बार रविचंद्रन आश्विन ने जोस बटलर को ही सबसे पहले मांकडिंग रन आउट किया था, जिसके बाद सोशल मिडिया पर खूब बवाल मचा था. इसी वजह से कैमरामैन ने बटलर को फोकस किया.

Leave a Comment

adplus-dvertising