भारतीय टीम की एशिया फतह कर्ण के बाद अब वर्ल्ड जीतने की तैयारी में लगी हुई है, भारतीय टीम एशिया कप जीतने के बाद भारत वापस आगयी है और वर्ल्ड कप की तैयारियों में लग गई है, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसका ऐलान BCCI ने कर दिया है.जिसमें एक दिग्गज स्पिनर की वापसी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए एक धुरंधर खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी हुई है, अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए तो टीम में जगह मिली है, लेकिन वर्ल्ड कप स्क्वॉड में उनका नाम नहीं हैं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अश्विन को लेकर अच्छे संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा रविचंद्रन अश्विन के लिए अभी भी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।
एशिया कप का खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा भाउनकी अश्विन से लगातार बातचीत हो रही है। ऐसे में अटकलें हैं कि अश्विन को 2023 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
अश्विन को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा ने सोमवार, 18 सितंबर को चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। इस दौरान रोहित ने अश्विन को लेकर बात की। रोहित ने कहा-
अश्विन लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके पास बहुत अनुभव है। वो अपने आप में एक बड़े खिलाड़ी हैं, ये हमारे दिमाग में है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हमें बताएगी कि वो कहां खड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों से हमें ये देखने का मौका मिलेगा कि अश्विन व्हाइट बॉल क्रिकेट में गेंदबाजी के मामले में कहां हैं।
कप्तान रोहित ने कहा कि अश्विन ने करीब 150 वनडे और 100 टेस्ट मैच खेले हैं। अगर वो हमारे लिए विकल्प हैं तो उन्हें टीम में होना चाहिए। उन्होंने भले ही पिछले कुछ समय से व्हाइट बॉल फॉर्मेट न खेला हो, लेकिन उन्होंने काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। रोहित ने कहा हम टीम में चुने गए सभी लोगों को खिलाने की पूरी कोशिश करते हैं। अगर हम एक ही प्लेइंग-11 खिलाते रहेंगे तो हम बेंच स्ट्रेंथ नहीं बना पाएंगे। वर्ल्ड कप में 11 मैच हैं, इसलिए हमें इसका ध्यान रखना होगा। अश्विन करीब 21 महीने बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करेंगे।
उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 21 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। 13 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में अश्विन ने कुल 272 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 712 विकेट हैं। 113 वनडे मैचों में अश्विन ने 151 विकेट लिए हैं।
Aus के खिलाफ पहले 2 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
Aus के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर (फिटनेस), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।