रविशास्त्री ने पहले ड्राप किया और बाद में दिया था ये गुरुमंत्र जिसके बाद बदल गई रवीन्द्र जडेजा की दुनिया!

रविशास्त्री ने पहले ड्राप किया और बाद में दिया था ये गुरुमंत्र जिसके बाद बदल गई रवीन्द्र जडेजा की दुनिया!

Photo of author

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच की तैयारी कर रही है. जोकि 1 मार्च से इंदौर के क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा. लेकिन फिलहाल इस मैच को लेकर कई तरह की चर्चाये जोरो पर है. इन्ही चर्चाओ के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हैड कोच रविशास्त्री ने टीम इण्डिया के धाकड़ आलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को लेकर एक बड़ा ब्यान दिया है, जोकि अब काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ.

पूर्व हैड कोच रविशास्त्री ने अपने ब्यान में कहा है की मैं उसको एक सलाह दी थी. जोकि रवीन्द्र जडेजा को बहुत काम आई. यही वजह है जो अब रवीन्द्र जडेजा टीम इण्डिया के बेहतरीन आलराउंडर है. उसके बाद से ही रवीन्द्र जडेजा की लाइफ पूरी तरह से बदल गई. कोच रविशास्त्री ने साल 2019 में हुई एक घटना की जिक्र करते हुए बताया-

साल 2019 में लॉर्ड्स में रवीन्द्र जडेजा को ड्राप कर दिया गया था. उस समय भरत अरुण टीम के गेंदबाजी कोच थे. तब ड्राप करने के बाद हम साथ में बैठे थे हमने उसको आत्म विश्वास  दिलाने की बात कही और उसे सलाह दी की आपको बल्लेबाजी पर भी ध्यान देना चाहिए. इससे आप टीम के पसंदीदा आलराउंडर सकते हो. हमने कहा की तुम्हारे पास सब कुछ है यदि तुम बल्लेबाजी पर भी  फोकस करो और नेट्स में कुछ काम करो .क्योकि तुम्हारे पास खेल है. यह तुम्हे खुद महसूस करना होगा की तुम्हारे पास टैलेंट है.

बता दे की रवीन्द्र जडेजा काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है. वही, अब जडेजा BGT में टीम इण्डिया के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडी है. ये गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बने हुए है. इन्होने शानदार हाफ सेंचुरी के साथ अभी तक 10 विकेट भी अपने नाम किए है.

Leave a Comment

adplus-dvertising