VIDEO: ट्रेंट बोल्ट के छक्के से घायल हुआ कैमरामैन, Rashid Khan ने पेश की इंसानियत की मिसाल, बाउंड्री पार कर पूछा हालचाल

Photo of author

शुक्रवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 48 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जोकि काफी बोरिंग और लो स्कोरिंग रहा. दरअसल, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन सेमसन का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बिलकुल भी सही साबित नहीं हुआ. क्योकि इस मैच में टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया.

आलम ये हुआ की राजस्थान रॉयल्स की टीम मात्र 17.5 ओवर में 118 रन बनाकर ही ढेर हो गई, और विपक्षी टीम गुजरात टाइटंस को 119 रन का लक्ष्य ही दे पाई. इस लक्ष्य को हार्दिक की गुजरात टाइटंस ने 13.5 ओवर में ही हासिल कर लिया और 119 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया.

अब जहाँ एक तरफ GT ने शानदार तरीके से इस मैच को जीता तो वही GT टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपने कमाल के प्रदर्शन के साथ अपने व्यवहार से भी फैंस का दिल जीता. जी हां, बता दे की इस मैच में राजस्थान की बल्लेबाजी के समय 16वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट बल्लेबाजी कर रहे थे और नूर अहमद ओवर डाल रहे थे.

https://twitter.com/FanIplt20/status/1654511065777197056?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1654511065777197056%7Ctwgr%5Ee94dce42cde24069a042d150240895ac50a42380%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fwatch-trent-boult-six-hit-camera-person-great-gesture-from-rashid-khan-rr-vs-gt-ipl-2023-122110

तब ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने पिछला घुटना जमीन पर रखा और जोर से बल्ला घुमाकर मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया और गेंद सीधा सीमा पार बैठे कैमरामैन के सर में जा लगी. जिससे कैमरामैन बेहोश हो गया. ऐसे में जब मौके पर मौजूद लोग कैमरामैन की हालचाल जान रहे थे, तब राशिद खान ने मानवता की मिसाल पेश की.

राशिद खान ने तुंरत बॉउंड्री को पार किया और दौड़कर कैमरामैन के पास गए और उनसे पूछने लगे कि क्या आप ठीक है या नहीं? चोट तो नहीं लगी? ऐसे में फैंस राशिद खान की इस वीडियो को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. राशिद खान खबर लेते हुए कैमरे में कैद हुए. यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वही, आपको बता दे की इस मैच में राशिद खान ने 4 ओवर डाले थे, जिनमे उन्होंने 3. 50 की इकॉनमी से मात्र 14 रन खर्च किये और 3 बड़े विकेट झटके.

Leave a Comment