वर्ल्ड कप 2023 में छोटी छोटी टीम बड़े बड़े कारनामे कर रही हैं, ऐसी ही एक टीम है अफगानिस्तान जिसने अपने खेल से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान कमल कर रही है. अफगानिस्तान की टीम को देखकर ऐसा लग रहा है की अब ये कोई छोटी नही है जिसको कोई भी हर दे.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने पहले इंग्लैंड और अब चेन्नई में पाकिस्तान को हरा दिया, और जिस तरह से बाबर सेना को हराया। जिस तरह से अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया उसको देखकर लग रहा है की ये क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर है.
8 विकेट से जीता अफगानिस्तान
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 283 रन का टारगेट दिया था जिसको अफगानिस्तान ने 8 विकेट रहते जीत लिया। इस जीत के साथ अफगानी टीम ने इतिहास भी रच दिया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पहली जीत भी दर्ज की।
जश्न में डूबा पूरा देश
Rashid bhai dance. pic.twitter.com/sK8BaG4MDG
— Abhinav singh (@Abhinav_tmk) October 23, 2023
इस धमाकेदार जीत के बाद पूरी अफगानिस्तान टीम और पूरा देश जश्न में डूबी हुआ था। नाचना, गाना… उत्साह बस यही देखने को मिल रहा था। इसी बीच अफगान टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान और भारत के दिग्गज इरफान पठान चेन्नई में बीच मैदान पर ही नाचना शुरू हो गए। दोनों की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उल्टफेर
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद अफगानिस्तान टीम पूरे मैदान में चक्कर ले रही थी। वहीं भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के लिए मैदान में पोस्ट मैच शो कर रहे थे। ऐसे में जश्न में डूबे राशिद भागते हुए इरफान पठान के पास आए और उन्होंने नाचना शुरू कर दिया। इरफान भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी राशिद खान के साथ उनके इस खुशी के लम्हे में जमकर साथ दिया और नाचना शुरू कर दिया।
Rasid khan fulfilled his promise and I fulfilled mine. Well done guys @ICC @rashidkhan_19 pic.twitter.com/DKPU0jWBz9
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 23, 2023
इरफ़ान पठान ने पूरा किया वादा
नाचने के बाद दोनों एक दूसरे को गे भी मिले और जीत की बधाई दी, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इरफ़ान पठन ने खुद इसका विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया , जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मैंने अपना वादा पूरा किया। राशिद ने मुझसे कहा था कि हम फिर जीतेंगे। मैंने उनसे कहा था कि मैं फिर डांस करूंगा’।
View this post on Instagram