जब झूमे दो पठान... अफगानिस्तान की जीत पर बीच मैदान पर खूब नाचे राशिद खान संग इरफान पठान, विडियो पड़ोसियों को लगी होगी मिर्ची

जब झूमे दो पठान… अफगानिस्तान की जीत पर बीच मैदान पर खूब नाचे राशिद खान संग इरफान पठान, विडियो पड़ोसियों को लगी होगी मिर्ची

Photo of author

वर्ल्ड कप 2023 में छोटी छोटी टीम बड़े बड़े कारनामे कर रही हैं,  ऐसी ही एक टीम है अफगानिस्तान जिसने अपने खेल से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान कमल कर रही है. अफगानिस्तान की टीम को देखकर ऐसा लग रहा है की अब ये कोई छोटी नही है जिसको कोई भी हर दे.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने पहले इंग्लैंड और अब चेन्नई में पाकिस्तान को हरा दिया, और जिस तरह से बाबर सेना को हराया। जिस तरह से अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया उसको देखकर लग रहा है की ये क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर है.

/rashid-khan-irfan-pathan-dance-chennai-after-afghanistan
/rashid-khan-irfan-pathan-dance-chennai-after-afghanistan

8 विकेट से जीता अफगानिस्तान

/rashid-khan-irfan-pathan-dance-chennai-after-afghanistan

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 283 रन का टारगेट दिया था जिसको अफगानिस्तान ने 8 विकेट रहते जीत लिया। इस जीत के साथ अफगानी टीम ने इतिहास भी रच दिया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पहली जीत भी दर्ज की।

जश्न में डूबा पूरा देश

इस धमाकेदार जीत के बाद पूरी अफगानिस्तान टीम और पूरा देश जश्न में डूबी हुआ था। नाचना, गाना… उत्साह बस यही देखने को मिल रहा था। इसी बीच अफगान टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान और भारत के दिग्गज इरफान पठान चेन्नई में बीच मैदान पर ही नाचना शुरू हो गए। दोनों की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

/rashid-khan-irfan-pathan-dance-chennai-after-afghanistan
/rashid-khan-irfan-pathan-dance-chennai-after-afghanistan

क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उल्टफेर

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद अफगानिस्तान टीम पूरे मैदान में चक्कर ले रही थी। वहीं भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के लिए मैदान में पोस्ट मैच शो कर रहे थे। ऐसे में जश्न में डूबे राशिद भागते हुए इरफान पठान के पास आए और उन्होंने नाचना शुरू कर दिया। इरफान भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी राशिद खान के साथ उनके इस खुशी के लम्हे में जमकर साथ दिया और नाचना शुरू कर दिया।

इरफ़ान पठान ने पूरा किया वादा

नाचने के बाद दोनों एक दूसरे को गे भी मिले और जीत की बधाई दी, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इरफ़ान पठन ने खुद इसका विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया , जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मैंने अपना वादा पूरा किया। राशिद ने मुझसे कहा था कि हम फिर जीतेंगे। मैंने उनसे कहा था कि मैं फिर डांस करूंगा’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)

Leave a Comment