पाकिस्तान दौरे से वापस लौटे राजीव शुक्ला और रॉजर बिन्नी, बताया वहां क्या- क्या हुआ? क्या अब दोनों देशों के बीच खेली जायेंगी द्विपक्षीय सीरीज

Photo of author

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB के निमंत्रण पर पाकिस्तान गये BCCI के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वापस भारत लौट आये है. वो बुधवार, 6 सितंबर को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटे है और उन्होंने भारत वापस लौटने के बाद एक बड़ा ब्यान दिया है, जिसमे उन्होंने बताया है की उनका ये दौरा कैसा रहा और PCB ने उनसे क्या मांग की है? तो आइये जानते है की पाकिस्तान के इस दौरे पर BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्या कुछ कहा है?

आब आपको अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के उस ब्यान के बारे में बताये उससे पहले आपको बता दे की इन दिनों एशिया कप 2023 खेला जा रहा है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है. हालाँकि, टीम इंडिया के पाकिस्तान ना जाने की वजह से इस टूर्नामेंट के अधिकतर मैच श्रीलंका में खेले जा रहे है. खैर, इस PCB ने मेजबान होने के नाते एशिया कप में शामिल क्रिकेट बोर्ड्स और एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्यों को एक डिनर पार्टी के लिए बुलाया था.

इस पार्टी में सरीक होने के लिए BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी पहुंचे. वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ और उनकी खूब मेहमान नवाजी भी की गई. इसके बारे में खुद रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला ने बताया. BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने  पाकिस्तान की मेजबानी की तारीफ करते हुए कहा-

हमारा ये दौरा बहुत अच्छा रहा और ये एक कमाल का अनुभव था. जब हमने 1984 में टेस्ट मैच खेला था तब भी हमें ऐसी ही मेजबानी मिली थी. हमें राजाओं की तरह ट्रीट किया गया, इसलिए हमारे लिए यह बेहतरीन वक्त था. हमने सारे पाकिस्तानी ऑफ़िशल्स से मुलाक़ात की और साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से भी मिले. वो हमारे वहां जाने से बहुत खुश थे, जैसे हम भी वहां जाकर बहुत खुश थे.

वही, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया- दो दिन की ये विज़िट अच्छी रही. गवर्नर ने हमारे सम्मान में डिनर रखा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लोगों की मेजबानी भी अच्छी थी. उनकी मांग थी कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच फिर से शुरू हों, हमने कहा कि यह फ़ैसला सरकार लेगी और हम वही करेंगे जो हमारी सरकार कहेगी. यह एक क्रिकेट विज़िट थी और इसमें कोई पॉलिटिकल एजेंडा नहीं था

बता दे की भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव की स्थिती रहती है. जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती. आखिरी बार साल 2012-13 में सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान टीम भारत के दौरे पर आई थी और दोनों टीमों के बीच तब 2 टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. उसके बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई, लेकिन ICC आईसीसी टूर्नामेंट में और ACC टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना किया हैं.

Leave a Comment