6, 6, 4, 6, 6, 6, बटलर की फिफ्टी, आश्विन- चहल की फिरकी, धोनी का फैसला बना चेन्नई का काल, राजस्थान रॉयल्स ने 3 रन से जीता मैच

Photo of author

इन दिनों आईपीएल 2023 में रोमांचक और सांसे अटका देने वाले कई मैच देखने को मिल रहे है. ऐसा ही एक मैच बुद्धवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच देखने को मिला. जोकि बेहद दिलचस्प रहा. इस मैच में भी चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, दोनों टीमों के खिलाडी मैच की आखरी गेंद तक पूरी ताकत के साथ भिड़ते हुए नजर आये.

लेकिन अंत में इस मैच नतीजा राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में आया. इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने महज 3 रन से जीता. बता दे की इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की थी और 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये थे. इस स्कोर को चेज करने मैदान में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी और महज 3 रन से ये मैच हार गई.

बटलर ने लगाईं फिफ्टी:-

बता दे की इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, हेटमायर और रवि चंद्रन आश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की. इसमें जहाँ बटलर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तो वही पडिक्कल ने 38 और आश्विन- हेटमायर ने 30-30 रन की पारी खेली. इस दौरान CSK की तरफ से मोईन अली ने 1 विकेट और आकाश- तुषार- जडेजा ने 2-2-2 विकेट अपने नाम किये.

लेट आये धोनी:-

वही, अब बात करे CSK के प्रदर्शन की तो आज के मैच में सलामी बल्लेबाज डिवॉन कांवे ने 50 रन की पारी खेली. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 31 रन का योगदान दिया. वही,बाद में जडेजा ने नाबाद 25 तो धोनी ने नाबाद 32 रन बनाये. इस दौरान RR के गेंदबाजो आश्विन- चहल ने 2-2 विकेट और एडम जम्प और संदीप शर्मा ने 1 -1 विकेट अपने नाम किया.

Leave a Comment