राहुल द्रविड़ अपने चेले को करेंगे आईसीसी विश्वकप 2023 के स्क्वाड में शामिल, पिछले 6 महीने से है टीम से बाहर

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्वकप 2023 की तैयारी शुरू कर दी है। इस विश्वकप से पहले भारत के सामने एशिया कप के रूप में एक बड़ी चुनौती है जहाँ एशिया की कुल 6 टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आ रही है। आईसीसी व्सिह्वकप से पहले ये सभी टीमो के लिए अच्छा अभ्यास साबित होगा।

भारतीय टीम भी इसी टूर्नामेंट में अपने सारे सवाल के जवाब ढूढने का प्रयास करेगी क्यूंकि ये एक काफी अच्छा मंच है। इसके बाद भारत को भी ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे क्यूंकि उन्हें बस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज ही खेलनी है। इसी कारण भारत भी जल्दी ही अपने स्क्वाड का चुनाव शुरू कर देगी।

राहुल द्रविड़ के चेले को मिलेगा मौक़ा :

इस आईसीसी विश्वकप के स्क्वाड में भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ के चेले को मौक़ा मिल सकता है जो इस टीम में अभी काफी समय से दूर है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हम सभी के चाहिते के एल राहुल के बारे में बात कर रहे है। वो आईपीएल के बाद ही क्रिकेट से दूर है।

अभी एशिया कप में भी उनका चुनाव हुआ है लेकिन उन्हें फिर से कुछ चोट काग गई है और इसी कारण वो टूर्नामेंट के कुछ मुकाबलों से बाहर हो गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईसीसी ने अपने स्क्वाड की घोषणा करने का अंतिम समय 5 सितम्बर दिया है और के एल राहुल के फिटनेस का टेस्ट 4 को लिया जाएगा।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि के एल राहुल को इस टीम में मौक़ा मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो बिना कोई भी मुकाबला 6 महीने तक खेले हुए के एल राहुल को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। उन्होंने भारत के लिए अपने अंतिम मुकाबला 22 मार्च को ही खेला था।

Leave a Comment

adplus-dvertising