क्या IPL है सिलेक्शन का क्राइटेरिया? रणजी की कोई वैल्यू नहीं? रहाणे के सामने सूर्या-सरफराज को नहीं मिला WTC में मौका तो गुस्साए फैंस ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी

Photo of author

इस समय भारत में आईपीएल चल रहा है, सभी क्रिकेट फैंस आईपीएल का लुफ्त उठा रहे है. इसी बीच BCCI ने आईपीएल के ठीक बाद होने वाले WTC 2023 फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इसमें जहाँ टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है तो वही इसमें सबसे बड़ी चौकाने वाली बात ये है की अजिंक्य रहाणे की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो गई है. ऐसे में अब अजिंक्य रहाणे के सभी फैंस बेहद खुश है.

वही, कुछ फैंस इस बात को लेकर काफी नाराज है की इस टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल क्यों नहीं किया गया? इसके अलावा सरफराज खान को भी मौका क्यों नहीं दिया गया. क्योकि हाल ही में सूर्यकुमार और सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. इन्हें मौका मिलना चाहिए था. लेकिन सेलेक्टर्स ने इन दोनों का नाम काटकर अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल कर लिया. क्योकि रहाणे इन दिनों आईपीएल 2023 में धूम मचा रहे है.

ऐसे में अब फैंस का सवाल है की क्या टीम में सिलेक्शन होने का योग्यता आईपीएल में अच्छा खेलना है? क्या अब घरेलु क्रिकेट की कोई वैल्यू नहीं है? जो रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहा है उसे मौका क्यों नहीं? अब इन सभी बातो को लेकर फैंस ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और BCCI को खूब खरी खोटी सुना रहे है.. यहाँ तक की राजनीति होने तक के आरोप लगा रहे है.

फैंस ने यूँ उठाये सवाल:-

https://twitter.com/ABXD_DC/status/1650736708940607488?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1650736708940607488%7Ctwgr%5E336b9f6115ef346c1ab60a191b4017d98a5d767a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fsports%2Fpost%2Fwtc-final-ajinkya-rahane-returns-in-15-members-squad-twitter-users-reacts

https://twitter.com/KM_Akif/status/1650752017105833986?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1650752017105833986%7Ctwgr%5E336b9f6115ef346c1ab60a191b4017d98a5d767a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fsports%2Fpost%2Fwtc-final-ajinkya-rahane-returns-in-15-members-squad-twitter-users-reacts

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.

Leave a Comment