इतिहास रचने के लिए तैयार है R Ashwin! इंदौर टेस्ट में 2 विकेट लेते ही कपिल देव को छोड़ देंगे पीछे, इस रिकॉर्ड को करेंगे अपने नाम

Photo of author

R Ashwin, मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े स्पिन गेंदबाज है. खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में इनकी गेंदों को खेलना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं. जब R Ashwin अपनी फॉर्म में होते है तब ये अकेले ही विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियाँ उड़कर रख देते है. वही, अब R Ashwin ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी सबसे शानदार फॉर्म में है. वो पहले दो मैच में ऑस्ट्रेलिया को पानी पिला चुके है और अब तीसरे मैच का इंतजार कर रहे है.

बता दे की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर में खेला जाना है, जोकि 1 मार्च को शुरू होगा. इस मैच के शुरू होने में अब महज 2 से 3 दिन का समय बचा है. ऐसे में अब हम आपको उस रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है जिसे रविचंद्रन आश्विन इस मैच में रच देंगे. इस मैच में जब Ashwin 2 लें लेंगे, उसके साथ ही Ashwin इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे. चलिए जानते है इस रिकॉर्ड के बारे में..

बता दे की अभी तक R Ashwin अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में 686 विकेट अपने नाम कर चुके है, अब यदि वो दो विकेट और ले लेते है तो उनके नाम 688 विकेट हो जायेंगे. इसी के साथ रविचंद्रन आश्विन, लीजेंडरी क्रिकेटर कपिल देव को पीछे छोड़ भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जायेंगे.

जी हां, इस समय इस लिस्ट में कपिल देव तीसरे नंबर पर है, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 687 विकेट अपने नाम किये है. मगर अब ये रिकॉर्ड रविचंद्रन आश्विन के नाम होने वाला है. वही, आपको बता दे की इस मामले में रविचंद्रन आश्विन से आगे अनिल कुंबले और पूर्व ऑफ स्मिनर हरभजन सिंह है. इन्होने क्रमशः अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 956 विकेट और 711 विकेट अपने नाम किये है.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:-

  • अनिल कुंबले – 956
  • हरभजन सिंह – 711
  • कपिल देव – 687
  • रविचंद्रन आश्विन – 686*

Leave a Comment