SA Vs PAK: रोहित शर्मा और धवन के स्पेशल क्लब में शामिल हुए क्विंटन डि काक, जानिए क्या है खास

Photo of author

ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम का दबदबा जबरदस्त रहा है टीम ने जबर्दस्त वापसी किया है साउथ अफ्रीका की टीम इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में प्रथम स्थान हासिल कर लिया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक ने एक बहुत बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कर लिया है वह पावर प्ले में 1 से 10 ओवर में 3000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

पावरप्ले में 3000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने डीकॉक(Quinton de Kock)

Quinton de Kock joins the special club of Rohit Sharma and Dhawan

वर्ल्ड कप 2023 में इस बार कई रिकॉर्ड बने हैं तो कहीं रिकॉर्ड टूट चुके हैं साउथ अफ्रीका टीम के दिग्गज विकेटकीपर डिकॉक ने पाकिस्तान के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी किया है और वह पावर प्ले में 3000 वनडे रन पूरा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

Quinton de Kock joins the special club of Rohit Sharma and Dhawan
Quinton de Kock joins the special club of Rohit Sharma and Dhawan

दरअसल बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज डिकॉक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करके एक बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली है।

Quinton de Kock joins the special club of Rohit Sharma and Dhawan
Quinton de Kock joins the special club of Rohit Sharma and Dhawan

डिकॉक पावर प्ले में 3000 रन 149 पारी में किया है इस मामले में इनका स्ट्राइक रेट 48 से 88 तक रहा है। डिकॉक 48 से अधिक औसत कम से 1600 पावर प्ले रन बनाने वाले बल्लेबाज में सबसे अधिक है किसी भी पूर्व सलामी बल्लेबाज हासीम मामला 1500 से अधिक पावरप्ले रन बनाने वाले एकमात्र दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज है।

रोहित- धवन(Rohit-Dhawan) के लिस्ट में शामिल हुए डीकॉक(Quinton de Kock)

Quinton de Kock joins the special club of Rohit Sharma and Dhawan
Quinton de Kock joins the special club of Rohit Sharma and Dhawan

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 26 में मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर डिकॉक ने बेहतरीन बल्लेबाजी किया है इन्होंने महज 14 गेंद में 24 रन बनाकर बहुत बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर लिया है।

पावर प्ले में 3000 रन पूरा करने के मामले में रोहित शर्मा शिखर धवन की क्लब में शामिल हो गए हैं नियम बदलने के बाद से केवल भारतीय जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पावर प्ले में सर्वाधिक रन बनाए हैं। डिकॉक ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज की उपाधि धारण कर लिया है।

Leave a Comment