आईपीएल 2023 में धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है, इस आईपीएल में वो लगातार तूफानी बल्लेबाजी कर रहे है और अपने फैंस का दिल जीत ले रहे. वही, अब रविवार को उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ खेले गये आईपीएल 2023 के 14 वें मैच में भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके बाद अब शिखर धवन सोशल मिडिया की सुर्खियों में छाये हुए है.
जी हां, बता दे की रविवार को खेले गये इस मैच में शिखर धवन ने कुल 66 गेंदों में 99 रन की तूफानी पारी खेली. हालाँकि, वो इसमें मात्र 1 रन से अपना शतक लगाने से चूक गये, लेकिन उन्होंने इस में 12 चौके और 5 आतशी छक्के लगाकर सभी को चौका दिया.
क्योकि आज के समय में शिखर धवन की उम्र लगभग 37 साल हो चुकी है, और इस उम्र में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक बनाना या 99 रन की विशालकाय पारी खेलना बड़ी बात है.
Unlucky Shikhar Dhawan remain 99 not out 💔#SRHvsPBKSpic.twitter.com/2S70iRhThg
— Sexy Cricket Shots (@sexycricketshot) April 9, 2023
वैसे आपको बता दे की इस सीजन शिखर धवन पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे है. कप्तानी करते हुए ही वो इस मैच में उतरे और साथ ही अपनी तूफानी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में पंजाब किंग्स बल्लेबाजी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी.
जिसके बाद धवन ने तो शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम का बाकी कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया. जिस वजह से इस मैच में पंजाब किंग्स 9 विकेट के नुकसान पर SRH के समाने 143 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई थी.