28 चौके, 11 छक्के.. महज 153 गेंदों में ठोके 244 रन! वनडे वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड में गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, क्या अब वनडे वर्ल्डकप 2023 में हो पायेगी एंट्री

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है, मगर अब उन्होंने आगामी वनडे वर्ल्डकप से पहले इंग्लैंड की धरती पर दुहरा शतक जमाकर क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. बुधवार को उन्होंने England Domestic One-Day Cup 2023 में नॉर्थहैम्पटनशायर टीम के लिए खेलते हुए महज 129 गेंदों में दुहरा शतक जड़ा और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किये. जिसके बाद अब चारो तरफ उनका नाम छाया हुआ है.

बता की बुधवार को England Domestic One-Day Cup 2023 में 3 मैच हुए, जिनमे से एक मैच समरसेट और नॉर्थहैम्पटनशायर के बीच हुआ. इसी मैच में पृथ्वी शॉ ने नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए ओपन करते हुए महज 153 गेंदों में 28 चौके और 11 छक्के लगाकर 244 रन ठोके. इस दौरान इन्होने अपना शतक 81 गेंदों में पूरा किया और दुहरा शतक 129 गेंदों में पूरा किया. जिसके बाद क्रिकेट जगत में पृथ्वी शॉ को लेकर भूचाल सा आ गया. वही, इस दौहरे शतक के साथ ही पृथ्वी शॉ लिस्ट A में सबसे ज्यादा दुहरे शतक लगाने वाले दुसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये. इनसे आगे अब रोहित शर्मा है.

पृथ्वी शॉ ने अपने नाम किया ये ख़ास रिकॉर्ड:-

28 चौके, 11 छक्के.. महज 153 गेंदों में ठोके 244 रन! वनडे वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड में गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, क्या अब वनडे वर्ल्डकप 2023 में हो पायेगी एंट्री

बता दे की जहाँ रोहित शर्मा के नाम लिस्ट A में 3 शतक है तो पृथ्वी शॉ के नाम 2 शतक हो गये है. इसके अलावा पृथ्वी शॉ लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गये. इस प्रारूप में उनसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भारत के ही नारायण जगदीशन (277) के नाम दर्ज है. दूसरे नंबर पर अली ब्राउन (268) और तीसरे नंबर पर रोहित (264) हैं. 

वैसे पृथ्वी शॉ के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नजर डाले तो वो बहुत खराब रहा है. क्योकि इन्हें अभी तक ज्यादा मैच खेलने के मौके नहीं मिले है. इन्होने 5 टेस्ट मैचों में 339 रन, 6 वनडे में 189 रन और एक टी20 मैच में 0 रन बनाए हैं. इस खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम इंडिया ड्रॉप कर दिया गया है. जहां से अभी तक वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं.

Leave a Comment