adplus-dvertising
IPL 2023 में लगातार फ्लॉप हो रहे पृथ्वी शॉ, भड़के Virender Sehwag, बोले- शुभमन गिल को देखों और अभी तुम.. - Cricket Reader

IPL 2023 में लगातार फ्लॉप हो रहे पृथ्वी शॉ, भड़के Virender Sehwag, बोले- शुभमन गिल को देखों और अभी तुम..

Photo of author

कहा जाता है की भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का रास्ता आईपीएल से होकर जाता है, जो खिलाडी इस आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन करता है उसे निश्चित ही टीम इंडिया की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर खेलने का मौका मिलता है. ऐसा ही कुछ मौका इस बार पृथ्वी शॉ के पास है, लेकिन वो इस मौके का सही से फायेदा नहीं उठा पा रहे है. वो इस आईपीएल में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है.

बता दे की पृथ्वी शॉ ने इस आईपीएल में DC की तरफ से अभी तक दो मैच खेल लिए है, लेकिन इन दोनों मैचो में इनका प्रदर्शन बेहद घटिया रहा है. जहाँ LSG के खिलाफ खेले गये मैच में पृथ्वी शॉ 12 रन बना सके तो वही गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 7 रन बनाकर आउट हो गये. यानि इन दो मैच में पृथ्वी शॉ पुरे 20 रन भी नहीं बना पाए. अब इनके इस घटिया प्रदर्शन को देखकर दिग्गज बल्लेबाज Virender Sehwag शॉ से काफी गुस्से में है.

पृथ्वी शॉ अभी भी संघर्ष कर रहे है:-

उन्होंने पृथ्वी शॉ को फटकार लगाते हुए अपने एक ब्यान में कहा, “पृथ्वी शॉ को अपनी इन गलतियों से सीख लेनी चाहिये. आप शुभमन गिल को देखों जो आपके साथ ही अंडर 19 क्रिकेट खेला और आज वो भारत के लिए तीनों फोर्मेट खेल रहा है. लेकिन पृथ्वी शॉ अभी भी संघर्ष कर रहे है. ऋतुराज भी आईपीएल के एक सीजन में 600 से अधिक रना लगा चुके है. “

बता दे की पृथ्वी शॉ भारतीय टीम में डेब्यू कर चुके है. लेकिन इन्हें अभी तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी 20 मैच खेलने का मौका मिला. ये साल 2021 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है और वापसी का इन्तजार कर रहे है. पिछले कुछ समय से तमाम फैंस और क्रिकेट के तमाम दिग्गज इनकी वापसी को लेकर भी BCCI से सवाल कर रहे है. जिसमे सहवाग भी शामिल है.

लेकिन शॉ है की इस आईपीएल में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. अब यदि पृथ्वी शॉ इस आईपीएल में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाते तो इनका क्रिकेट कैरियर बर्बाद होना तय है. क्योकि इसके बाद कोई भी इनका साथ नहीं देगा. यदि ये अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो मौका मिलना तय है और फैंस भी साथ देंगे.

Leave a Comment