10 चौके, 6 छक्के.. दिल्ली में आया प्रभसिमरन सिंह का तूफ़ान, ठोक डाला IPL 2023 का 5 वां शतक, जीत के बाद Preity Zinta से मिली ‘जादू की झप्पी’

Photo of author

आईपीएल 2023 में भारतीय बल्लेबाजो का जलवा जारी है. इस आईपीएल में सूर्यकुमार, यशस्वी जायसवाल, वेंकटेश अय्यर के बाद अब पंजाब किंग्स के तूफानी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल 2023 का पांचवा शतक जड़ दिया है, जिसके बाद अब प्रभसिमरन सिंह का नाम सोशल मिडिया पर छाया हुआ है. क्रिकेट की दुनिया के तमाम दिग्गज अब उन्हें टीम इंडिया में देखना चाहते है.

बता दे की बीते कल यानि शनिवार को आईपीएल 2023 का 59 वां पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था, जिसमे पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को उन्ही के घर में 31 रन के बड़े अंतर से धुल चटाई और प्लेऑफ में जाने की दावेदारी मजबूत की. वही, इस मैच में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया.

इन्होने इस मैच में ओपन करते हुए 65 गेंदों का सामना किया जिसमे 103 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. इसमें इन्होने 10 चौके और 6 छक्के जड़े. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 158.46 रहा. इसी की बदौलत शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम दिल्ली के सामने 167 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई. लेकिन दिल्ली की टीम इस लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई.

दिल्ली 167 रन के जवाब में 136 रन ही बना सकी. लिहाजा, दिल्ली को घर में ही करारी हार का सामना करना पड़ा. वही, पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. मैच में मिली इस जीत के बाद पंजाब किंग्स की सह मालिकन Preity Zinta बेहद खुश नजर आई. उन्होंने मैच के बाद शतक ठोकने वाले बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को जादू की झप्पी दी. जिसकी तस्वीर अब सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Leave a Comment