आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है, सभी भारतीय क्रिकेट फैंस इस आईपीएल का पूरा लुफ्त उठा रहे है. आम आदमी से लेकर देशभर के स्टार्स भी आईपीएल का मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुँच रहे है. अब इसी बीच बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सासंद राघव चड्ढा भी साथ में आईपीएल का लुफ्त उठाने पहुंचे है.
बता दे की पिछले काफी समय से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को एक साथ देखा जा रहा है, उन्हें कई बार साथ में डिनर आदि करते देखा गया है. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे है की अब ये दोनों शादी करने वाले है. अब इन्ही खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बुद्धवार को पंजाब के मोहाली में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच का लुफ्त उठाने स्टेडियम पहुंचे.
अब इनकी कई तस्वीरे सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे वो एक अलग रूम में साथ में खड़े हुए मैच का आनन्द ले रहे है. इस दौरान वो दोनों ब्लैक ऑउटफिट में नजर आये. अब जैसी ही स्टेडियम में बैठे फैन्स की निगाह उनपर पड़ी सभी ने खूब हल्ला भी किया.
It’s in public now♥️
MP Raghav Chadha & Actress Parineeti Chopra spotted watching IPL 2023 game in Mohali….@raghav_chadha @ParineetiChopra pic.twitter.com/g02knMx4Su— Meena Joshi (@MeenaJoshi_) May 3, 2023
Parineeti Chopra-Raghav Chadha watch PBKS vs MI IPL match together in Mohali#IPL2023 #Punjab pic.twitter.com/MXx0lcEk3J
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) May 3, 2023
खैर, बात करे इस मैच के नतीजे की तो इस मैच में पंजाब किंग्स को 214 रन का पहाड़ जैसा स्कोर करने के बाद भी मुंबई इंडियंस के हाथो करारी हार का सामना करना पड़ा है. जी हां, इस मैच में पंजाब को पुरे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बता दे की इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाये थे, इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाये और बड़ी आसानी से इस मैच को जीत लिया. वही, पंजाब को निराशा का सामना करना पड़ा.