राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है, अब उन्होंने मुंबई इंडियनस के खिलाफ भी तूफ़ान मचा दिया है. रविवार को मुंबई इंडियनस के खिलाफ खेले गये आईपीएल 2023 के 42 वें मैच में यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार शतक जड़ इतिहास रच दिया है. बता दे की उन्होंने इस मैच में 62 गेंदों पर 124 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमे 16 चौके और 8 छक्के मारे. वही, इनका स्ट्राइक रेट 200 रहा. वही, आपको बता दे की इन्होने अपना शतक मात्र 53 गेंदों में पूरा किया.
बता दे की मुंबई और राजस्थान के बीच खेले गये इस मैच में राजस्थान टीम ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर की जोड़ी ओपन करने के लिए मैदान में उतरी. इन दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम किया, लेकिन बटलर मात्र 18 रन बनाकर अपना विकेट गँवा बैठे. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स का कोई भी बल्लेबाजी नहीं टिक पाया. यहाँ तक की कप्तान संजू भी 10 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए.
लेकिन दुसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल टिके रहे और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा. इसी के साथ यशस्वी जायसवाल आईपीएल में शतक लगाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल इस आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं और अब उनके नाम ऑरेंज कैप हो गया है. उनके इस सीजन में 428 रन हो गए हैं, सिर्फ फाफ डु प्लेसिस और डेवॉन कॉन्वे ने ही उनसे पहले 400 रन बनाए हैं.
That Maiden IPL Century feeling
A TON in 1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣th IPL Match 🙌🏻@ybj_19 departs after 124 off just 62 deliveries 👏🏻👏🏻#IPL1000 | #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/rV3X7AUSfc
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
First IPL match – Brendon McCullum scored a hundred.
1000th IPL match – Yashasvi Jaiswal scored a hundred. pic.twitter.com/aoLryngiLk
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 30, 2023
From here to the biggest platform in league cricket, Yashasvi Jaiswal has made his dream come true through hard work and determination. Made his parents proud. ❤️ #MIvsRR
— Rakesh ™ (@rakeshrams3) April 30, 2023