पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते है, हालाँकि वो इन दिनों अपने देश की नेशनल टीम से बाहर चल रहे है, लेकिन इन्होंने अपनी पाकिस्तान टीम के लिए कई मौको पर शानदार प्रदर्शन किया है और खुद के दम पर मैच जीताये है.
लेकिन आज हम आपको हसन अली की क्रिकेट लाइफ नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाने वाले है. क्योकि इनकी पर्सनल लाइफ की ख़ास बात ये है की इन्होने भारत की लड़की से शादी की थी. इसी के चलते आज हम आपको इनकी लव स्टोरी के बारे में भी बताने वाले है. तो चलिए जानते है..
2019 में की शादी:-
सबसे पहले आपको बता दे की हसन अली ने भारत की जिस लड़की के साथ शादी की थी उसका नाम शामिया आरज़ू है. जोकि खूबसूरती में किसी हुस्न की पारी से कम नहीं है. इन्होने साल 2019 में दुबई में शादी की थी. इनकी लव स्टोरी के बारे में बताया जाता है की इनकी पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड ने करवाई थी.
पेशे से फ्लाइट इंजीनियर हैं सामिया:-
दरअसल,जब हसन अली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम बना रहे थे और लगातार अंतर्राष्ट्रीय टूर कर रहे थे तब शामिया आरज़ू अमीरात एयरलाइंस में एक फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम कर रही थी. उसी दौरान इनके बीच मुलाकात का सिलसिला बढ़ा, दोस्ती गहरी हुई, प्यार बढ़ा और करीब दो साल बाद इन्होने शादी कर ली.
बता दे की शामिया आरज़ू हरियाणा के पलवल जिले के चांदनी गांव की रहने वाली हैं, इनके पिता का नाम लियाकत अली है, जोकि हरियाणा सरकार में सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी हैं. वही, सामिया ने अपनी पढ़ाई फरीदाबाद में पूरी की क्योकि इनका परिवार लम्बे समय से यही रह रहा था.