IND Vs PAK: रोहित की बल्लेबाजी देख आपा खोये पाकिस्तानी फैंस? बाबर को किया ट्रोल, 7 विकेट से भारत की जबरदस्त जीत।

Photo of author

ICC Cricket World Cup 2023: आज भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 का सबसे बड़ा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है इस वर्ल्ड कप के महा मुकाबला को देखने के लिए दोनों ही देश के क्रिकेट फैंस के अलावा दुनिया भर के क्रिकेट फैंस उतावले थे।

आज के इस महासंग्राम में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी करने का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक क्रिकेट टीम ने अपनी निर्धारित 50 ओवर में 191 रन ही बना पाए, भारतीय टीम को जवाब में 193 रन का लक्ष्य दिया गया जवाब में भारतीय टीम 30.3 ओवर में इस स्कोर को चेस कर लिया।

Pakistani fans lost their temper after seeing Rohit's batting? trolled Babar
Pakistani fans lost their temper after seeing Rohit’s batting? trolled Babar

पाक के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए

Pakistani fans lost their temper after seeing Rohit's batting? trolled Babar

पहले बल्लेबाजी कर रहे पाकिस्तान टीम की शुरुआती प्रदर्शन काफी अच्छी थी पहले के 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 49 रन तक चला गया था जिसके बाद अगले 20 ओवर में भी बल्लेबाजी ठीक-ठाक रही दो विकेट खोकर 107 रन तक चल गए थे।

31 से 40 ओवर के बीच पाक टीम का मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ताश की पत्तों की तरफ बिखर गया सबसे पहले तो कुलदीप यादव ने सऊदी शकील और इफ्तिखार खान को पवेलियन का रास्ता दिखाया उसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान और शादाब खान को आउट कर टीम की हालत खराब कर दी।

Pakistani fans lost their temper after seeing Rohit's batting? trolled Babar
Pakistani fans lost their temper after seeing Rohit’s batting? trolled Babar

पाकिस्तान पर टूट पड़े रोहित शर्मा(Rohit Sharma)

उसके बाद हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नवाज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया इसी तरह पूरी टीम 191 रन के स्कोर पर समाप्त हो गई भारतीय टीम 193 रन के इस छोटे से टारगेट को पीछा करने आए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एक ओवर में तीन चौकीदार कर पाक गेंदबाज को अंडर प्रेशर में डाल दिया।

Pakistani fans lost their temper after seeing Rohit's batting? trolled Babar
Pakistani fans lost their temper after seeing Rohit’s batting? trolled Babar

कप्तान रोहित शर्मा एक बेहतरीन पारी खेली है इसके बदले और टीम इंडिया को पाक के खिलाफ 7 विकेट से जीत मिली है रोहित शर्मा ने अपनी 86 रनों की पारी में 6 चौके और 6 जबरदस्त छक्के लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाने में सक्षम रहे।

बाबर आजम(Babar Azam) को पाकिस्तानी फैंस ने किया ट्रोल

 

 

 

 

 

 

 

 

 

रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख पाक क्रिकेटर भड़क गए इन्होंने अपने ही कप्तान पर नाराजगी जाहिर की है इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप के इतिहास के रिकॉर्ड को बरकरार रहते देख फैंस अपने ही कप्तान पर आग बबूला हो गए हैं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट फैंस काफी नाराजगी जाहिर किए हैं इन्होंने अपने ही कप्तान बाबर आजम पर खूब भरास निकला है कुछ फैंस ने कहा है “या खुदा ऐसी भी बल्लेबाजी होती है…”,

Leave a Comment

adplus-dvertising