इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल ने कई युवा खिलाडियों की किस्मत को चमकाया है. वही अब सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की भी किस्मत चमक गई है. उनका IPL में ड्रीम डेब्यू हो चूका और उन्होंने अभी तक MI की तरफ से 3 मैच भी खेल लिए है. जिनमे इनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा, शनिवार को ही पंजाब किंग्स के खिलाफ बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला.
अब जहाँ कई लोग अर्जुन के समर्थन में है और आगे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे है तो अब इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने अर्जुन को लेकर एक अजीबोगरीब ब्यान दिया है, जिसमे उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर की कमियों को गिनाया है, और साथ ही सचिन तेंदुलकर को एक खास सलाह दी है.
उनकी शारीरिक संरचना सही नहीं है:-
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ का कहना है की अर्जुन तेंदुलकर को अपना गेंदबाजी एक्शन जल्द ही बदलना पड़ सकता है. क्योकि उनकी शारीरिक संरचना सही नहीं है. इस वजह से वो अपनी गेंदबाजी में तेजी नहीं ला सकते. राशिद लतीफ ने कहा यदि अर्जुन एक अच्छे प्लेयर बनना चाहते हैं तो उन्हें पेस बोलिंग का आधार मजबूत करना होगा. बॉल फेंकने के दौरान अर्जुन का शरीर बाहर जाता है, जबकि अंदर जाना चाहिए.
यही वजह है जो उनका संतुलन अच्छा नहीं है, और वो ज्यादा पेस जनरेट नहीं कर पाते. राशिद लतीफ ने अपने ब्यान में आगे कहा हालाँकि, वो अपने शुरुआती दौर में है, लेकिन उसे कड़ी मेहनत की जरूरत है, उसकी शारीरिक संरचना अच्छी नहीं है, जिससे वह ज्यादा पेस नहीं निकाल पाएंगे, यदि कोई अच्छा बायोमैकेनिकल कंसल्टेंट उनका मार्गदर्शन करता है तो शायद वह अपनी गेंदबाजी में कुछ तेजी ला सकते हैं.
यह काफी मार्मिक विषय है, कोचिंग करना और खिलाड़ी को बदलना. सचिन खुद ऐसा कर सकते थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए घरेलू क्रिकेट पर भरोसा किया.