जगजाहिर की आज के समय में आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली क्रिकेट लीग है, इस लीग ने पिछले 15 सीजन में वो सब हासिल किया है जो करना चाहिए था. अब इसी को ध्यान में रखते हुए BCCI महिला आईपीएल यानी वीमेन प्रीमियर लीग भी करा रही है. इसका पहला सीजन भी इसी साल 2023 में खेला जाना है, इसके लिए लिए 13 फरवरी को ऑक्शन भी हो चूका है. जी हां, इस ऑक्शन में महिला आईपीएल की 5 टीमों ने देश – दुनिया की करीब 450 महिला खिलाडियों पर बोली लगाईं है.
इसमें भारत के अलावा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसे देशो की महिला क्रिकेट खिलाड़ी है. लेकिन पाकिस्तान की कोई भी खिलाडी नहीं है क्योकि पाकिस्तान की खिलाडी भारत में बैन है. वो भारत में होने वाले WPL का हिस्सा नहीं हो सकती. इस बात का दुःख पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ को भी है, इसका जिक्र उन्होंने हाल ही में अपने एक ब्यान में किया है. चलिए जानते है की बिस्माह मारूफ ने अपने ब्यान में क्या कहा?
बिस्माह मारूफ ने अपने बयान में कहा, इस बात को सब जानते है क्योकि हम पाकिस्तानी है. इसलिए हमें लीग में खेलने के अधिक अवसर नहीं मिलते. जोकि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. ये हमें भी पंसद नहीं. हम निश्चित तौर पर लीग में खेलना पंसद करेंगे. लेकिन कंडीशन ही ऐसी है, जिन्हें हम नियंत्रित नहीं कर सकते.
वही, बता दे की रविवार को साऊथ अफ्रीका में खेले जा रहे टी -20 वर्ल्डकप 2023 में भारत और पाकिस्तान की महिला टीम की भिडंत हुई थी और इसमें टीम इण्डिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. जबकि पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस हार पर बिस्माह मारूफ ने कहा की हमने बल्लेबाजी में अच्छा किया, लेकिन गेंदबाजी में गलतियाँ की. ये मैच शानदार था लेकिन अब हम आगे सुधार करेंगे.