एशिया कप के वेन्यु को लेकर चल रही तनातनी के बीच पाकिस्तान ने BCCI को दी धमकी, रखी ये ख़ास डिमांड

Photo of author

एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर खीचातानी का माहौल जारी है, जहाँ एक तरफ BCCI बहुत पहले ही साफ कर चूका है की वो अपने खिलाड़ियों को एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजगा तो वही पाकिस्तान भी एशिया कप की मेजबानी खोना नहीं चाहता है.

ऐसे में पिछले काफी समय से दोनों बोर्ड्स के बीच कई तरह की बातचीत चल रही है. हालाँकि, PCB हाइब्रिड मॉडल भी ऑफर कर चूका है. लेकिन BCCI इसके लिए राजी नहीं है. इसी सब के चलते अब PCB के अध्यक्ष नजम सेठी ने एक बड़ा ब्यान दिया है. जोकि अब काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.

11 मई को PCB के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है की ‘यदि एशिया कप खेलने के लिए भारत, पाकिस्तान नहीं आता है तब पाकिस्तान सरकार भी भारत में वर्ल्डकप खेलने की अनुमति नहीं देगी. नजम सेठी ने आगे कहा की पाकिस्तान वर्ल्डकप खेलने भारत आ सकता है, यदि भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के अनुसार एशिया कप खेले.’ 

बता दे की इस बार एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार पकिस्तान के पास है, लेकिन BCCI के सचिव भारतीय टीम को पाकिस्तान ना भेजने की बात पर अड़े हुए है और मामला इतना बिगड़ चूका है की पाकिस्तान खुद कह चूका है की यदि एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होता है या हाइब्रिड मॉडल के अनुसार नहीं खेला जाता है तब हम एशिया कप से बाहर होने के लिए तैयार है. वैसे आपको बता दे की 90% से ज्यादा चांस है की पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीन जाएगी.

Leave a Comment