एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तानी टीम का हुआ ऐलान, दो खिलाडियों को चमकी किस्मत तो रोहित- कोहली के सबसे बड़े दुश्मन को भी किया गया शामिल

Photo of author

वनडे वर्ल्डकप 2023 से पहले एशिया कप 2023 का आयोजन होना है, जोकि पाकिस्तान और श्रीलंका की सरजमी पर खेला जायेगा. हालाँकि, इस बार इसकी मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास था मगर भारत के पाकिस्तान ना जाने की वजह से इसके अधिकतर मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे. अब चूँकि इसका आगाज होने में 20 से 21 दिन का समय बचा है, उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमे बाबर आजम को कप्तान बनाया गया है.

बता दे की पाकिस्तान को एशिया कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ एक वनडे सीरीज भी खेलनी है, जोकि 22 अगस्त को शुरू होगी. इस वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान का स्क्वाड लगभग वही रहेगा जो एशिया कप 2023 के लिए चुना गया है.

अब बात करे PCB द्वारा चुनी गई पाकिस्तानी टीम की तो इसमें कई स्टार खिलाडियों को मौका दिया गया है, साथ ही कुछ खिलाडियों की वापसी भी कराई गई है. इसमें शान मसूद को बाहर किया गया है, तो वही श्रीलंका में धमाल मचाने वाले सऊद शकील को केवल अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. वो एशिया कप नहीं खेलेंगे. 

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम:-

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तानी टीम का हुआ ऐलान, दो खिलाडियों को चमकी किस्मत तो रोहित- कोहली के सबसे बड़े दुश्मन को भी किया गया शामिल

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील (सिर्फ अफगानिस्तान सीरीज के लिए), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान) , मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.

Leave a Comment

adplus-dvertising