मुकाबले की शुरुआत से पहले ही पाकिस्तान भारत से निकला एक कदम आगे, टॉस से काफी पहले ही करदी प्लेइंग 11 की घोषणा

Photo of author

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले बड़े मुकाबले का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। आज के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का तीसरा मुकाबला श्रीलंका में खेला जाना है जिसके इए सभी फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित है। इस मुकाबले का सभी फैन्स बेसब्री  से इंतज़ार कर रहे थे क्यूंकि दोनों टीम काफी समय के बाद आपस में भीड़ रही है।

आज के दिन इस महा मुकाबले से पहले दोनों ही टीमो ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया जहाँ कल के अभ्यास सत्र की काफी सारी खुबसूरत तस्वीर सामने निकल कर आई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सभी खिलाड़ी कडा अभ्यास कर रहे है क्यूंकि वो कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते है।

पाकिस्तान ने करी प्लेयिंग 11 की घोषणा :

नेपाल को हराने के बाद पाकिस्तान टीम में आत्म विश्वास की कोई भी कमी नहीं है। पाकिस्तान ने इस मुकाबले की शरूआत से पहले ही अपने प्लेयिंग 11 की घोषणा कर दी है जो इस बात का प्रमाण देता है कि वो अपने विचारधारा में कितने स्पस्ट है। इस प्लेयिंग 11 की घोषणा के साथ उन्होंने ये साफ़ जाहीर कर दिया है कि वो काफी विश्वास से भरे हुए है।

पाकिस्तान के प्लेयिंग 11 के बारे में बात की जाए तो उनकी प्लेयिंग 11 नेपाल के खिलाफ खेली हुई 11 जैसी ही है। इस प्लेयिंग 11 में फखर जमान और इमाम उल हक आपको ओपनिंग करते हुए नजर आयेंगे वही मिडल आर्डर का भार बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान, अघा सलमान और इफ्तिकार अहमद के ऊपर होगा। वही ऑल राउंडर और गेंदबाजों की बात करे तो शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ टीम के ऑल राउंडर होंगे वही नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हरीश रौफ टीम के तेज़ गेंदबाज़ होंगे।

पाकिस्तान की प्लेयिंग 11 :

इमाम उल हक, फखर ज़मान, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अघा सलमान, इफ्तिकार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हरीश रौफ

Leave a Comment

adplus-dvertising