PAK Vs SL : वर्ल्ड कप में श्रीलंका की कुटाई कर पाकिस्तान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ यह कारनामा

Photo of author

ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान टीम ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है श्रीलंकाई गेंदबाज को कुटाई करने के बाद पाकिस्तान टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आठवें मुकाबले में बाबर आजम एंड कंपनी ने श्रीलंका की टीम को 6 विकेट से मात दी है।

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला जिसके चलते पाकिस्तान टीम ने विश्व कप इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा चेज सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है और इतिहास भी रचा है इस दौरान पाकिस्तान टीम ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड को भी चकनाचूर किया है।

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा चेज

वर्ल्ड कप में श्रीलंका की कुटाई कर पाकिस्तान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ यह कारनामा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मुकाबला 10 अक्टूबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था यह मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 345 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा किया।

श्रीलंका की टीम के इस विशाल स्कोर को चेज करने के लिए पाकिस्तान टीम ने हैदराबाद के स्टेडियम में इतिहास रच दिया है वनडे विश्व कप के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा चीज माना जाता है पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद रिजवान ने 131 रन की यादगार पारी खेली है।

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में मोहम्मद रिजवान को चोट भी लग गया था और दर्द से कई बार इन्होंने ग्राउंड में बैठ भी गए थे लेकिन टीम को एक बड़ा लक्ष्य हासिल करना था जिसके चलते इन्होंने अपने दर्द को भूल गया और 131 रन की विजयी यादगार पारी खेल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

एक मैच में चार शतक लगा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 10 अक्टूबर को हैदराबाद में मुकाबला खेला गया था यह मुकाबला यादगार रह गया है इस मुकाबले में एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं ,बल्कि चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है जो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक कभी भी किसी भी मुकाबले में चार बैटर ने सेंचुरी नहीं लगाई है श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस और समरविक्रमा ने शानदार शतकीय पारी खेली है तो वहीं जवाब में पाकिस्तान टीम की तरफ से मोहम्मद रिजवान और अब्दुल सफीक ने जबरदस्त सेंचुरी लगाकर टीम को जीत हासिल कराई है।

 

 

Leave a Comment