Virendra Sehwag: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 22वां मुकाबले में बहुत बड़ा उलट फिर हो गया है जी हां अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड चैंपियन टीम पाकिस्तान को बुरी तरह से पराजित किया है पाकिस्तान के हारने के बाद विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में जाने का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान टीम को अब यह स्थिति हो गई है कि यदि एक मैच हारती है तो इसकी संभावनाएं बहुत कम हो जाएगी पाकिस्तान की इस घटिया हर की वजह से पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसे सुनकर पाकिस्तान को मिर्ची लग गई।
सहवाग(Virendra Sehwag) ने पाकिस्तान को लेकर कह दी बड़ी बात
23 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम निर्धारित ओवरों में 282 रन बनाए हैं जवाब में अफगानिस्तान की टीम 49 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर मुकाबला जीत लिया है।
बता दे की वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम पहली बार यह कारनामा किया है अब तक के इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को वनडे इंटरनेशनल में हराया है तो वहीं पाकिस्तान टीम की बहुत ही घटिया प्रदर्शन रही है लगातार इस वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले हार चुकी है।
जानिए क्या कहा वीरेंद्र सहवाग(Virendra Sehwag) ने
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान टीम की इस घटिया हर के बाद अपना प्रतिक्रिया दिया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस प्रतिक्रिया को देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी छटपटाना लगे हैं।
Pakistan is an unpredictable side but the way they have been making lame excuses for their earlier defeats, this was certainly on the cards. Just did not focus on their many weaknesses. What a proud day for Afghanisitan, came close many times but today crossed the line. #AFGvsPAK pic.twitter.com/axdkdSZVFo
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 23, 2023
पाकिस्तान टीम की इस घटिया हर के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है इन्होंने कहा है कि पाकिस्तान एक अप्रत्याशित टीम है। लेकिन जिस तरह से हारने के बाद हुए अपनी पिछली हार के लिए झूठा-मोटा का बहाना बनाते रहे हैं।
में कैसे झूठा बहाने से स्पष्ट होता है कि वह अपनी इज्जत बचाने के लिए अपनी कमजोरी पर फोकस नहीं कर रहे हैं जिस वजह से इस वर्ल्ड कप में उनकी स्थिति इतनी घटिया हो गई है आगे इन्होंने अफगानिस्तान टीम की तारीफ किया है।
अफगानिस्तान टीम की तारीफ करते हुए इन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान के लिए यह गर्व का दिन है आज अफगानिस्तान की टीम इस मुकाम पर आ गए हैं खास करके पाकिस्तान को हरा कर हद पार कर दिए हैं।