आईपीएल के 16 वें सीजन में देश- दुनिया के कई युवा खिलाड़ियों ने अपने तूफानी प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है, उन्ही में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह है. जोकि इस आईपीएल में KKR के लिए सबसे बड़े फिनिशर बनकर उभरे है. उन्होंने कई मौको पर अपने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई है, जिसकी वजह से अब क्रिकेट की दुनिया के तमाम दिग्गज उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है, और अब तो टीम इंडिया में उनकी एंट्री के लिए भी आवाज उठा रहे है.
वही, आपको बता दे की इन दिनों रिंकू सिंह की KKR के कप्तान और युवा बल्लेबाज नितीश राणा की वाइफ के साथ एक रोमांटिक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. जिसपर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बताया जा रहा है की ये तस्वीर इस IPL 2023 के 68 वें मुकाबले के बाद की है. इस मुकाबले के बाद युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह कप्तान नितीश राणा की पत्नी साची मारवाह से मिले थे. इस तस्वीर को रिंकू ने अपने इन्स्टाग्राम पर साझा की है, जिस पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं है.
वही, इस तस्वीर को खुद नितीश राणा की वाइफ साक्षी मारवाह मे अपने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट भी किया. ऐसे में अब फैंस दोनों के बीच अफेयर होने की अफवाह तक फैलाने लगे. वहीं कुछ फैंस रिंकू के साथी और उनके कप्तान नीतीश राणा के भी मजे लेते हुए दिख रहे है. फैंस ने सोशल मिडिया पर कुछ इस तरह के रिएक्शन दिए है-
Bsdiwalo uske kandhe pe nahi soi hai vo camera angle galat hai
— Anishkumar91 (@kaioken_SSG) May 21, 2023
Bagal mein 'sachchi marwaa' kyu likha hai?? 🙄🤯
— NK (Modi ka Parivar) 🇮🇳 (@nirmal_indian) May 21, 2023
Don't think there needs to be given a different angle to every such pic…we might lead them to go private !
— movieman (@movieman777) May 21, 2023
Excellent player Rinku Singh 💯🔥
— Shubhammm🐐 (@cricshubh8) May 21, 2023
https://twitter.com/bholination/status/1660306051881910273?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1660306051881910273%7Ctwgr%5E0f9ff66a995ca4479fb09454050471b23dbe8fae%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Ffans-trolled-rinku-singh-afterhe-shares-pic-with-sakshi-marwah-kkr-vs-lsg-ipl-2023%2F
He calls her didi have some shame! Anything to get RT from lifeless pervert men who have such weird fantasies and who laugh at Shreyas, Yuzi, Dhanashree kind of jokes.
— R (@poeticbirdie) May 21, 2023
Bhabhi hai boys ✌🏻 pic.twitter.com/mGtZDMWPyM
— Not So Funny Aadi (@NotSoFunnyAadi) May 21, 2023