“Ter! M@@ Ch०’d Dung@”.. लाइव मैच में आपस में भिड़े नितीश राणा- ऋतिक शौकीन, वायरल विडियो ने मचाई सनसनी

Photo of author

अब आईपीएल 2023 में हर दिन एक के बाद एक कई हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिल रहे है, जिनमे दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब ऐसा ही एक मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियन और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच देखने को मिला है, जोकि काफी हाई वोल्टेज रहा.

इस मैच में जहाँ एक तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स को वेंकटेश अय्यर के तूफानी शतक के बाद भी 5 विकेट से करारी हार का समाना करना पड़ा तो वही दूसरी तरफ इस मैच के दौरान मुंबई इंडियन और कोलकाता टीम के खिलाडियों के बीच भी काफी गहमागहमी का माहौल भी देखने को मिला.

एक दुसरे को दी गन्दी गन्दी गाली:-

जिसका अब एक विडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जी हां, इस विडियो में KKR टीम के कप्तान नितीश राणा और मुंबई इंडियन टीम के तेज गेंदबाज ऋतिक शौकीन के बीच तीखी नोकझोक देखि जा सकती है. इसमें देखा जा सकता है की कैसे नितीश राणा, ऋतिक शौकीन को गन्दी गन्दी गालियाँ दे रहे है. वही, स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव उनका बीच बचाव कर रहे है.

बता दे की इस मैच में KKR टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी. रह्मनुल्लाह गुरबाज और जगदीशन नारायण 8 और जीरो पर आउट हो जाते है, जिसके बाद नंबर 4 पर नितीश राणा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आते है. अब सभी को उम्मीद थी की राणा कुछ अच्छी पारी खेलेंगे. लेकिन वो भी मात्र 10 रन बनाकर  ऋतिक शौकीन की गेंद पर खुद शौकीन द्वारा कैच आउट का शिकार हो जाते है.

इसके बाद लाइव मैच के दौरान दोनों के बीच भिडंत देखने को मिलती है. कहा जा रहा है की जब नितीश राणा आउट होकर पवेलियन जा रहे थे, तब शौकीन ने कुछ कहा था जिसके बाद राणा आग बबूला हो गये थे और बाद में दोनों के बीच गाली गलौच भी हुई. इस दौरान कप्तान सूर्या ने उनका बीच बचाव भी किया.

Leave a Comment

adplus-dvertising