adplus-dvertising
यह हमारे साथ लगातार हो रहा है, गेंदबाजों की पिटाई… MI से मिली हार के बाद गुस्से से आग बबूला हुए नितीश राणा, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार – Cricket Reader

यह हमारे साथ लगातार हो रहा है, गेंदबाजों की पिटाई… MI से मिली हार के बाद गुस्से से आग बबूला हुए नितीश राणा, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

Photo of author

बीते रविवार को आईपीएल 2023 का 22 वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई के हाथो 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. हालाँकि, इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने शानदार 104 रन की शतकीय पारी खेली थी.

लेकिन MI के इशान किशन और सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी के सामने अय्यर का शतक KKR को जीत नहीं दिला सका. ऐसे में KKR टीम के कप्तान नितीश राणा काफी निराश नजर आये और उन्होंने मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा बयान दिया. नितीश राणा ने अपने इस ब्यान में सबसे पहले MI के अनुभवी गेंदबाज पियूष चावला की तारीफ की और कहा-

हम 15 से 20 रन शोर्ट रह गये. इसका श्रेय पियूष चावला को जाता है. क्योकि उन्होंने जिस तरह खेला वो तारीफ करने योग्य है. वही, मुझे वेंकटेश अय्यर के लिए बुरा लगा. क्योकि उसने आज अच्छी पारी खेली. उसने शतक लगाया. जोकि KKR के लिए आईपीएल का दूसरा शतक था. लेकिन हम मैच हार गये. “

इसके बाद नितीश राणा ने अपनी टीम के गेंदबाजों पर  फटकार लगाते हुए कहा, “आज उन्हें हमारे बेहतरीन गेंदबाजो को निशाना बनाया. हम पावर प्ले में ही कुछ हासिल कर सकते थे. लेकिन अब मैं चाहता हु की हमारे गेंदबाज और अच्छा प्रदर्शन करे. हम ड्रेसिंग रूम में इस बार में बात करेंगे. क्योकि किसी का एक या दो मैच ख़राब हो सकता है. लेकिन हमारे साथ लगातार हो रहा है. “

बता दे की इस मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर के शानदार शतक के दम पर 185 रन स्कोर बोर्ड पर लगाये थे, जिन्हें मुंबई इंडियन ने मात्र 17.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिए थे. जिसके बाद KKR को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.

Leave a Comment