शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का नौवा मैच एकतरफा रहा. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर कोलकाता ने इस मैच को 81 रन से जीता और इसी के साथ KKR टीम अंक तालिका में नंबर 3 पर पहुँच गई है.
वही, बता दे की इस मैच में KKR की जीत के असली हीरो शार्दुल ठाकुर और गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती रहे. जहाँ एक तरफ शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में 68 रन की तूफानी पारी खेली तो वही चक्रवर्ती ने गेंदबाजी करते हुए 3. 4 ओवर में 15 रन खर्च करके 4 विकेट अपने नाम किये. नहीं तो एक वक्त ऐसा था जब KKR का जीतना नामुमकिन लग रहा था, लेकिन अंत में शार्दुल और वरुण के दम पर KKR ने इस मैच को जीत लिया.
अब मैच जीतने के बाद KKR टीम के कप्तान नितीश राणा ने इस सीजन की मिली पहली जीत पर बड़ा ब्यान दिया है, नितीश राणा ने अपने ब्यान में कहा-
“हम शुरुआत में लड़खड़ा गये थे, क्योकि शुरुआत में ही हमारे 7 विकेट गिर गये थे. इसके बाद गुरबाज़ और शार्दुल ने शानदार बल्लेबाजी की. उनकी जीतने तारीफ की जाए कम है. इसके बाद रिंकू ने भी अच्छा साथ दिया. ठाकुर के बाद दूसरी फिउड खेली और अपनी पारी को अच्छी गति दी. ”
इसके बाद नितीश राणा ने उमेश और साउथी की भी तारीफ की और कहा “हमारे स्पिनर्स ने भी अच्छी गेंदबाजी की. लगातार विकेट लेना शानदार रहा. सुयश एक आत्मविश्वासी युवक है और उसे खुद पर विश्वास है। उसने अपने मौके का फायदा उठाया और उसे इस तरह से गेंदबाजी करते देखना शानदार था”