Virat Kohli :दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने रचा इतिहास, तेंदुलकर को पीछे छोड़ बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

Virat Kohli 25000 International Runs: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस महारिकॉर्ड को महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में नहीं बना पाए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने रनों के मामलों में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.

विराट कोहली का बड़ा करिश्मा

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे कर लेंगे. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे. मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. वहीं, 25000 रन का आकंड़ा 50+ की औसत से जुने वाले पहले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. वह सबसे तेज 25000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 34357 रन

2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 28016 रन

3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 27483 रन

4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 25957 रन

5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 25534 रन

6. विराट कोहली (भारत) – 25000+ रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25000 रन

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 549 मैचों में ही 25000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने 25000 रन इतनी पारियों में नहीं बनाए थे. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 25000 रन 577 पारियों में बनाए थे. वहीं, रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने 588 पारी, जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने 594 पारी, कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने 608 और महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने 701 पारी में इस आंकड़े का पार किया था.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक

2. विराट कोहली (भारत) – 74 शतक

3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक

5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक

6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक

Leave a Comment

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.