Advertisements
Advertisements

वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार 5 वीं जीत दर्ज कर ली है, रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये इस मुकाबले में भारत ने बड़ी और एतिहासिक जीत दर्ज करके कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है, भारतीय टीम ने इन फॉर्म न्यूजीलैंड को हराकर तहलका मचा दिया। यह जीत भारतीय टीम के लिए बेहद खास थी क्योंकि भारत ने कीवी टीम को 20 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हराया

भारतीय टीम ने इन फॉर्म न्यूजीलैंड को हराकर तहलका मचा दिया है और इसी के साथ २० साल से चले आ रहे कीवि रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। इस वक्त पूरा देश भारत की इस जीत के जश्न में जीता हुआ है । पूरी भारतीय  टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। बोलिंग में शमी ने 5 विकेट लेकर भारतीय टीम को अच्छी वापसी करवाई वही विराट कोहली के 95 रन ने भारतीय टीम को बड़ी जीत दिलाई. वहीं इस खास जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान भी दिया। उन्होंने कोहली को लेकर भी बड़ी बात कही।

Advertisements
rohit-sharma-statement-after-india-vs-new-zealand-world-cup-2023
/rohit-sharma-statement-after-india-vs-new-zealand-world-cup-2023

भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया.  ऐसे में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 273 रन बनाए। उनकी ओर से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 130 रन बनाए। रचिन रविंद्र ने 75 रन की अच्छी पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए।

274 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेज मास्टर विराट कोहली ने 95 रन की मैच विनिंग पारी खेली। रोहित शर्मा (46) और रविंद्र जडेजा (39*) ने भी अपनी क्लास दिखाई। भारत 2 ओवर पहले ही 4 विकेट से मैच जीत गया था।

Advertisements

न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत पर बोले रोहित

न्यूजीलैंड से मिली जीत पर रोहित शर्मा खुशी से फुले नही शमा रहे हैं, जीत के बाद उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा सबकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं । इसके आगे रोहित शर्मा ने कहा ‘टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत। आधा काम हो गया है। अब बैलेंस रहना जरूरी है। ज्यादा आगे का नहीं सोचना। प्रेजेंट में रहना जरूरी है। शमी ने मौके को दोनों हाथ से कबूल किया। उनके पास अनुभव है ऐसी कंडीशन में गेंदबाजी करने का, वह क्लास बॉलर हैं।’

Advertisements

कोहली और शमी की खूब तारीफ़

उन्होंने आगे कहा, ‘एक समय हमें लग रहा था कि स्कोर 300 से पार जाएगा। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार वापसी करवाई। मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हू्ं। मैं और गिल अलग बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन एक दूसरे की सरहाना भी करते रहते हैं। खुश हूं कि हम जीत गए। ज्यादा कुछ है नहीं कहने को।

Advertisements

कोहली हमारे लिए यह काम काफी समय से करते आ रहे हैं। वो अपने आप को यह काम करने के लिए बैक करता है। कोहली और जडेजा हमें वापस खेल में लेकर आए जब हमने कुछ विकेट गंवा दिए थे। आज हमारी फील्डिंग खास नहीं थी। रविंद्र जडेजा विश्व के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से हैं। यह चीजे होती हैं।’

Share.

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.

google news