Advertisements
Advertisements

दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाता है, एशिया कप में सुपर 4 के मुकाबले में इंडिया और पाकिस्तान के बीच कल एक मैच खेला गया जिसमे रोहित और गिल ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी. रोहित शर्मा ने इस दौरान अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक जड़ा। भारतीय कप्‍तान ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में चार छक्‍के जमाए और वेस्‍टइंडीज के ओपनर और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा।

Rohit Sharma captain of India during the Asia Cup 2023 Super 4s match between Pakistan and India held at the R. Premadasa International Cricket Stadium (RPS), Colombo, Sri Lanka on the 10th September, 2023

कोलंबो में 10 सितंबर, रविवार को हुआ सुपर 4 का ये मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया। हालांकि अब ये मैच कल 11 सितंबर, सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाजो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को मजबूत शुरुआत की।

Advertisements
Shubman Gill of India and Rohit Sharma captain of India during the toss of the Asia Cup 2023 Super 4s match between Pakistan and India held at the R. Premadasa International Cricket Stadium (RPS), Colombo, Sri Lanka on the 10th September, 2023

भारतीय कप्‍तान ने चार छक्‍के जमाकर इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा श्रीलंका में सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय छक्‍के जमाने वाले मेहमान बल्‍लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने श्रीलंका में 33 छक्‍के जड़े।’हिटमैन’ ने यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा। वेस्‍टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल ने श्रीलंका में 30 इंटरनेशनल सिक्‍स जमाए हैं।

Rohit Sharma captain of India raises his bat after scoring a fifty during the toss of the Asia Cup 2023 Super 4s match between Pakistan and India held at the R. Premadasa International Cricket Stadium (RPS), Colombo, Sri Lanka on the 10th September, 2023.

एशिया कप 2023 के सुपर 4 के महामुकाबले में रोहित और शुभमन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों के बीच ये साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में दूसरी सर्वाधिक रनों की साझेदारी है। बता दें कि शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

Advertisements
Rohit Sharma captain of India plays a shot during the toss of the Asia Cup 2023 Super 4s match between Pakistan and India held at the R. Premadasa International Cricket Stadium (RPS), Colombo, Sri Lanka on the 10th September, 2023.

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के बड़े मुकाबले में 6 चौकों और 4 छ्क्कों की बदौलत 49 गेंदों पर 56 तो वहीं शुभमन ने 10 चौकों की मदद से 52 गेंदों पर 58 रन बनाए।

Share.

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.

google news