ऋषभ पंत ने बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में किए दर्शन, टीम इंडिया के लिए जल्द खेलते हुए आयंगे नजर, फैंस के लिए खुशखबरी

rishabh pant  : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। ऋषभ पंत अब स्वस्थ हो चुके है पंत ने मंगलवार को भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन किये और पूजा अर्चना की, दरसल पन्त का उत्तराखंड में हरिद्वार जिले में कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद पन्त तेजी से रिकवर कर रहे हैं

हेलीकॉप्टर से पहुचे केदारनाथ और बद्रीनाथ

ऋषभ मंगलवार को हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ  और केदारनाथ धाम दर्शन करने गये यहाँ पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति सहित स्थानीय युवाओं, क्रिकेट प्रेमियों तथा तीर्थयात्रियों ने पन्त का स्वागत किया यहां से ऋषभ श्री केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। पन्त ने कुछ देर वीआईपी कॉटेज में आराम किया जिसके बाद वो सीधे केदारनाथ चले गये

समिति ने दी भेंट

दर्शन करने के बाद श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसी माला एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया।बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने बदरीनाथ मंदिर परिसर स्थित मंदिरों में भी माथा टेका। इसके बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी का आशीर्वाद लिया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत बदरीनाथ दर्शन के बाद हैलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे थे। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने पन्त का स्वागत किया जिसके बाद श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से पंत को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, रूद्राक्ष माला एवं विभूति अंगवस्त्र भेंट किया गया।

बड़ी संख्या में आये चाहने वाले

जैसे ही मन्दिर परिसर में खबर हुई की पन्त महादेव के दर्शन करने आये हैं तभी बड़ी संख्या में उनके चाहने वालो ने उनके साथ फोटों खिंचवाए सेल्फी भी ली। त्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं पंत क्रिकेटर ऋषभ पंत गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) के मूल निवासी है। लेकिन अब पंत का परिवार रूड़की, हरिद्वार में रहता है। पंत का सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने का रिकार्ड उनके नाम है।

Leave a Comment

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.