इस समय भारत में आईपीएल चल रहा है, सभी क्रिकेट फैंस आईपीएल का लुफ्त उठा रहे है. इसी बीच BCCI ने आईपीएल के ठीक बाद होने वाले WTC 2023 फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इसमें जहाँ टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है तो वही इसमें सबसे बड़ी चौकाने वाली बात ये है की अजिंक्य रहाणे की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो गई है. ऐसे में अब अजिंक्य रहाणे के सभी फैंस बेहद खुश है.
वही, कुछ फैंस इस बात को लेकर काफी नाराज है की इस टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल क्यों नहीं किया गया? इसके अलावा सरफराज खान को भी मौका क्यों नहीं दिया गया. क्योकि हाल ही में सूर्यकुमार और सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. इन्हें मौका मिलना चाहिए था. लेकिन सेलेक्टर्स ने इन दोनों का नाम काटकर अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल कर लिया. क्योकि रहाणे इन दिनों आईपीएल 2023 में धूम मचा रहे है.
ऐसे में अब फैंस का सवाल है की क्या टीम में सिलेक्शन होने का योग्यता आईपीएल में अच्छा खेलना है? क्या अब घरेलु क्रिकेट की कोई वैल्यू नहीं है? जो रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहा है उसे मौका क्यों नहीं? अब इन सभी बातो को लेकर फैंस ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और BCCI को खूब खरी खोटी सुना रहे है.. यहाँ तक की राजनीति होने तक के आरोप लगा रहे है.
फैंस ने यूँ उठाये सवाल:-
Ajinkya Rahane isn't going alone in the Team India squad this time. He has biggest fanbase behind him.
— Silly Point (@FarziCricketer) April 25, 2023
Ajinkya Rahane included in the WTC Final squad!! We'll Deserved King. 👑 pic.twitter.com/g8TDupE8Y0
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) April 25, 2023
Itihas gawah hai ipl se comeback karne wale log international me choke kar dete hai
eg :- dk in wc
— Abxd (@ABXD_DC) April 25, 2023
Year 2040 : We have to pick Rahane, Pujara, KL even though they have poor records in tests because we don't have anyother options.
— Vicky (@Vignesh__MV) April 25, 2023
Ajinkya Rahane gets a spot in Tests because of IPL form. Sarfaraz Khan misses out on it because of IPL form.
Wouldn't be surprised if Sarfaraz stops playing Ranji & starts playing full fledged IPL to make a statement for Indian team. I'm sure then he will surely get selected.
— Sameer Allana (@HitmanCricket) April 25, 2023
Just realised Suryakumar Yadav isn't even being considered as an option.
Why did BCCI pick and make him play a Test match couple of months ago?
And why did Star Sports place him in this poster? pic.twitter.com/NLm1Ocd46I
— Akif (@KM_Akif) April 25, 2023
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.