Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 से बाहर हो सकते है धुआंधार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कोच राहुल द्रविड़ ने दिए स्लो रिकवरी के संकेत

Advertisements

भारतीय टीम में भारत के सबसे धुरंधर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पुरे 11 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है, हाल में उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की मेजबानी करने का मौका मिला था, अब जसप्रीत बुमराह की असली परीक्षा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में देखने को मिलेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा था की जसप्रीत बुमराह की इंजरी अब सही और वो पुरे एशिया कप में भारतीय टीम के साथ जुड़े रहेंगे लेकिन अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिया है कि जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल एशिया कप में पूरी तरह से नहीं किया जाएगा।

Advertisements

सभी मैच नही खेलंगे जसप्रीत बुमराह

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि बुमराह को धीरे धीरे टीम इंडिया में शामिल किया जायेगा उन्होंने कहा कि बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा का वापस आना और उन्हें अच्छी गेंदबाजी करते देखना बहुत अच्छा है। जसप्रीत ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें हमने बहुत मिस किया। पिछले दो सालों से उन्होंने ज्यादा खेल नहीं खेला है। हम धीरे-धीरे उन्हें टीम में शामिल करेंगे। वर्ल्ड कप 2023 से पहले उन्हें तैयार करने के लिए पूरा एक महीना है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों के टीम में होने से हमें तेज गेंदबाजी में ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे।

Advertisements

वन डे फॉर्मेट में 10 ओवर फेंकता है एक गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में t20 इंटरनेशनल मैच खेला, जिसमें एक गेंदबाज को चार ओवर फेंकने होते हैं। लेकिन वनडे फॉर्मेट में एक बॉलर को 10 ओवर फेंकने पड़ते हैं। ऐसे में राहुल द्रविड़ का कहना है कि उन्हें धीरे-धीरे एक्शन में लाया जाएगा, तो ऐसे में हो सकता है कि एशिया कप में उन्हें एक-दो मैचों में आराम दिया जाए या फिर उनसे पूरे 10 ओवर ना करवाए जाए।

Advertisements
Share:
Umesh Kumar

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.

More From: Cricket, Moments, News