भारतीय टीम में भारत के सबसे धुरंधर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पुरे 11 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है, हाल में उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की मेजबानी करने का मौका मिला था, अब जसप्रीत बुमराह की असली परीक्षा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में देखने को मिलेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा था की जसप्रीत बुमराह की इंजरी अब सही और वो पुरे एशिया कप में भारतीय टीम के साथ जुड़े रहेंगे लेकिन अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिया है कि जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल एशिया कप में पूरी तरह से नहीं किया जाएगा।
सभी मैच नही खेलंगे जसप्रीत बुमराह
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि बुमराह को धीरे धीरे टीम इंडिया में शामिल किया जायेगा उन्होंने कहा कि बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा का वापस आना और उन्हें अच्छी गेंदबाजी करते देखना बहुत अच्छा है। जसप्रीत ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें हमने बहुत मिस किया। पिछले दो सालों से उन्होंने ज्यादा खेल नहीं खेला है। हम धीरे-धीरे उन्हें टीम में शामिल करेंगे। वर्ल्ड कप 2023 से पहले उन्हें तैयार करने के लिए पूरा एक महीना है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों के टीम में होने से हमें तेज गेंदबाजी में ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे।
वन डे फॉर्मेट में 10 ओवर फेंकता है एक गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में t20 इंटरनेशनल मैच खेला, जिसमें एक गेंदबाज को चार ओवर फेंकने होते हैं। लेकिन वनडे फॉर्मेट में एक बॉलर को 10 ओवर फेंकने पड़ते हैं। ऐसे में राहुल द्रविड़ का कहना है कि उन्हें धीरे-धीरे एक्शन में लाया जाएगा, तो ऐसे में हो सकता है कि एशिया कप में उन्हें एक-दो मैचों में आराम दिया जाए या फिर उनसे पूरे 10 ओवर ना करवाए जाए।