Advertisements
Advertisements

आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप 2023 अभी भारत में चल रही है इसी बीच दुनिया के सभी दिग्गज बल्लेबाज के बारे में चर्चा का विषय बना हुआ है इसी दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के कप्तानी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी पर सवाल उठ रहा है कहा जा रहा है कि इन दोनों दिग्गज में कौन बेहतर कप्तान माने जाते थे दोनों ही खिलाड़ी अपने दम पर अपनी टीम को कई मुकाबले जीता चुके हैं। कहीं तो ऐसे खिलाड़ी है जो इन दोनों कप्तान के अंदर कई मुकाबले खेल चुके हैं और इन्होंने दोनों कप्तानों में बेहतर का जिक्र भी किया है।

Advertisements
Dhoni or Virat Kohli, who was the better captain of the Indian team?
Dhoni or Virat Kohli, who was the better captain of the Indian team?

धोनी(MS Dhoni) या कोहली(Virat Kohli) कौन है बेहतर कप्तान पर इशांत(Ishant Sharma) का बयान

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी पर सवाल उठ रहा है इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इशांत शर्मा ने जिओ सिनेमा के शो में इंटरव्यू के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Dhoni or Virat Kohli, who was the better captain of the Indian team?
Dhoni or Virat Kohli, who was the better captain of the Indian team?

इंटरव्यू के दौरान इन्होंने बताया है कि विराट कोहली अग्रेसिव कप्तान था आगे इन्होंने बताया कि अगर आप नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं तो आपको शुरुआती पांच ओवर में 25 रन भी खर्च हो सकते हैं। अगर आप दो विकेट निकाल लिए है है, विराट कोहली के पास यह चीज खासियत थी कि सभी को एक खास रोल दे देता था।

Advertisements

आगे उन्होंने बताया कि मुझसे कहा करता था कि तुम काफी मुकाबला खेल चुके हो अब समय है कि तुम किसी बल्लेबाज को सेटअप करो और उसके बाद शमी के पास जाता था और उनसे कहता था मुझे पता है तुम विकेट निकाल सकते हो लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम अब कंसिस्टेंसी के साथ गेंदबाजी करो।

Dhoni or Virat Kohli, who was the better captain of the Indian team?
Dhoni or Virat Kohli, who was the better captain of the Indian team?

विराट कोहली(Virat Kohli) को बताया आप बेस्ट कप्तान

विराट कोहली की कप्तानी को लेकर जो भी सवाल पूछे गए थे जवाब मिशन शर्मा ने कहा है कि विराट कोहली सबसे बेस्ट था जब विराट कप्तान था तब गेंदबाजों को हर तरह से मदद करते थे। और जब महेंद्र सिंह धोनी के अंदर खेलते थे तब हम ट्रांजिशन फिर से गुजर रहे थे उसे समय मोहम्मद शमी, उमेश यादव नए थे।

Advertisements

आगे इन्होंने बताया कि माही भाई के जैसा कम्युनिकेटर आज तक कोई नहीं हुआ है इन्होंने गेंदबाजों को तैयार किया है जिसके वजह से विराट कोहली को पूरा पैकेज मिल गया।

 

Share.
google news