आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप 2023 अभी भारत में चल रही है इसी बीच दुनिया के सभी दिग्गज बल्लेबाज के बारे में चर्चा का विषय बना हुआ है इसी दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के कप्तानी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी पर सवाल उठ रहा है कहा जा रहा है कि इन दोनों दिग्गज में कौन बेहतर कप्तान माने जाते थे दोनों ही खिलाड़ी अपने दम पर अपनी टीम को कई मुकाबले जीता चुके हैं। कहीं तो ऐसे खिलाड़ी है जो इन दोनों कप्तान के अंदर कई मुकाबले खेल चुके हैं और इन्होंने दोनों कप्तानों में बेहतर का जिक्र भी किया है।
धोनी(MS Dhoni) या कोहली(Virat Kohli) कौन है बेहतर कप्तान पर इशांत(Ishant Sharma) का बयान
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी पर सवाल उठ रहा है इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इशांत शर्मा ने जिओ सिनेमा के शो में इंटरव्यू के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
इंटरव्यू के दौरान इन्होंने बताया है कि विराट कोहली अग्रेसिव कप्तान था आगे इन्होंने बताया कि अगर आप नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं तो आपको शुरुआती पांच ओवर में 25 रन भी खर्च हो सकते हैं। अगर आप दो विकेट निकाल लिए है है, विराट कोहली के पास यह चीज खासियत थी कि सभी को एक खास रोल दे देता था।
आगे उन्होंने बताया कि मुझसे कहा करता था कि तुम काफी मुकाबला खेल चुके हो अब समय है कि तुम किसी बल्लेबाज को सेटअप करो और उसके बाद शमी के पास जाता था और उनसे कहता था मुझे पता है तुम विकेट निकाल सकते हो लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम अब कंसिस्टेंसी के साथ गेंदबाजी करो।
विराट कोहली(Virat Kohli) को बताया आप बेस्ट कप्तान
विराट कोहली की कप्तानी को लेकर जो भी सवाल पूछे गए थे जवाब मिशन शर्मा ने कहा है कि विराट कोहली सबसे बेस्ट था जब विराट कप्तान था तब गेंदबाजों को हर तरह से मदद करते थे। और जब महेंद्र सिंह धोनी के अंदर खेलते थे तब हम ट्रांजिशन फिर से गुजर रहे थे उसे समय मोहम्मद शमी, उमेश यादव नए थे।
आगे इन्होंने बताया कि माही भाई के जैसा कम्युनिकेटर आज तक कोई नहीं हुआ है इन्होंने गेंदबाजों को तैयार किया है जिसके वजह से विराट कोहली को पूरा पैकेज मिल गया।