Team India : World Cup 2023 के बाद भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान की टीम से हो सकता है, ये मुकाबला जनवरी 2024 में खेला जायेगा इस दौरान भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 2024) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरिज के दौरान टीम इंडिया में कई बड़े बदलाब किये जा सकते हैं.
सीनियर खिलाड़ियों को आराम
रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरिज के दौरान कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई को दूर रखकर नए युवाओं को टीम इंडियामें डेब्यू कराया जा सकता है आफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को 17 सदस्यीय दल में एंट्री मिल सकती है?
मिल सकता है नया कोच
रिपोर्ट के मुताबिक विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India) को नया कोच मिल सकता है. क्योंकि हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का इस साल कार्यकाल खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ले सकते हैं. बीसीसीआई लक्ष्मण को हेड कोच की बड़ी जिम्मेदारी दें सकती है.
इन खिलाडियों का हो सकता है डेब्यू
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है ऐसे में साईं सुदर्शन का नाम सबसे ऊपर चल रहा है, फैंस उन्हें लगातार रिंकू सिंह की तरह टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का भी डेब्यू टीम इंडिया में हो सकता है, वहीं लिस्ट में युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल का भी नाम शामिल है अफगानिस्तान के खिलाफ मिस्ट्री स्पिनर गेदबाज सुयश शर्मा को मौका मिल सकता है.