तुम यही डिजर्व करते हो... लाइव मैच में घमासान के बाद नवीन-उल-हक ने इंस्टा पर लिखी ऐसी बात की अब जंग होगी लम्बी, फैंस भी दे रहे खूब देसी गालियां!

तुम यही डिजर्व करते हो… लाइव मैच में घमासान के बाद नवीन-उल-हक ने इंस्टा पर लिखी ऐसी बात की अब जंग होगी लम्बी, फैंस भी दे रहे खूब देसी गालियां!

Photo of author

सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के अलावा जो कुछ भी ड्रामा हुआ उसकी उम्मीद कभी किसी नही की होगी. लेकिन अब ये मामला और भी ज्यादा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. लाइव मैच में जुबानी जंग होने के बाद अब मामला इन्स्टा स्टोरी के जरिये एक दुसरे पर क्रिया प्रतिक्रिया देने पर आ गया है. लेकिन हद तो तब हो गई जब अफगान प्लेयर नवीन-उल-हक ने अपनी इन्स्टा स्टोरी में ऐसा कुछ लिखा, जिसे पढने के बाद कोहली के फैन्स बेहद गुस्से में है.

दरअसल, मैच में हुए ड्रामा के बाद जब दोनों टीम अपने होटल पहुंची तब विराट कोहली ने इन्स्टा पर स्टोरी डाली और सफाई देते हुए लिखा, ‘हम जो भी सुनते हैं, वह तथ्य नहीं एक राय होती है। हम जो भी देखते हैं, वह सच नहीं एक नजरिया होता है’

अब इसके बाद नवीन-उल-हक ने भी अपने इन्स्टा स्टोरी पर सीधे शब्दों में लिख, ‘आपको वही मिलता है जिसके आप हकदार हैं, ऐसा ही होना चाहिए और ऐसा ही होता है’

अब नवीन-उल-हक की ये बात किसी को भी पंसद नहीं आ रही है. क्योकि विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी है, उनका क्रिकेट की दुनिया में अपना एक अलग नाम है. लेकिन वही नवीन-उल-हक अभी सही से अपना कैरियर भी शुरू नहीं कर पाए है. हालाँकि, वो इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन उनका ये व्यवहार उन्हें मंहगा पड़ सकता है. क्योकि अब सभी क्रिकेट फैन्स नवीन-उल-हक से खासे नाराज है.

ना केवल नाराज है बल्कि बहुत ज्यादा गुस्से में है. अब सभी फैन्स गुस्से में नवीन-उल-हक को खूब गलियाँ दे रहे है. जिससे परेशान होकर नवीन-उल-हक ने अपना कमेंट सेक्शन भी बंद कर लिए है. लेकिन फैन्स उसके बाद भी किसी अन्य पोस्ट पर जाकर नवीन को खूब खरी खोटी सुना रहे है और जमकर गलियाँ दे रहे है.

फैन्स ने इस तरह लगाईं नवीन की क्लास:-

https://twitter.com/anandRa26777282/status/1653276640947097600?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653276640947097600%7Ctwgr%5E3e66a99269a25047751b9fb7b37c62ade4122a21%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.crictracker.com%2Fipl-2023-twitter-reactions-fans-slams-naveen-ul-haq-for-his-verbal-spat-with-virat-kohli-despite-closing-comment-section%2F

https://twitter.com/Rc18forever/status/1653274749949329409?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653274749949329409%7Ctwgr%5E3e66a99269a25047751b9fb7b37c62ade4122a21%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.crictracker.com%2Fipl-2023-twitter-reactions-fans-slams-naveen-ul-haq-for-his-verbal-spat-with-virat-kohli-despite-closing-comment-section%2F

https://twitter.com/AgrawalMohit17/status/1653276544415191041?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653276544415191041%7Ctwgr%5E3e66a99269a25047751b9fb7b37c62ade4122a21%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.crictracker.com%2Fipl-2023-twitter-reactions-fans-slams-naveen-ul-haq-for-his-verbal-spat-with-virat-kohli-despite-closing-comment-section%2F

Leave a Comment

adplus-dvertising