हर कुत्ते का दिन आता है… मुंबई के खिलाफ नवीन-उल-हक ने बरपाया कहर तो भड़के कोहली- रोहित के फैंस ने दिए एपिक रिएक्शन

Photo of author

नवीन- उल- हक! आईपीएल के इस सीजन में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए है. उनकी कोहली के साथ तकरार तो चल ही रही है, जोकि काफी सुर्खियों में भी है. वही, वो इस आईपीएल में गेंद से भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. अब उन्होंने बुद्धवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी खेले गये प्लेऑफ के दुसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया है.

इस मैच में नवीन-उल- हक ने अपने 4 ओवर के कोटे में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मुंबई के 4 बड़े विकेट चटकाए, जिनमे कप्तान रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा तक शामिल है. जी हां, बुद्धवार को खेले गये मैच में नवीन उल हक ने सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा और रोहित शर्मा को आउट किया है.

जिसके बाद अब उनकी चर्चा काफी तेजी से हो रही है, वही, आपको बता दे की मुंबई के खिलाफ इस मैच में नवीन के इस प्रदर्शन पर कोहली और रोहित शर्मा के फैंस का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है. अधिकतर फैंस नवीन उल हक को ट्विटर पर खूब जमकर गालियाँ दे रहे है और खूब ट्रोल कर रहे है.

बता दे की इस मैच में जहाँ कप्तान रोहित शर्मा, नवीन की गेंद पर 11 रन बनाकर आयुष बडोनी के हाथो कैच आउट का शिकार हुए तो वही कैमरून ग्रीन 41 रन बनाकर नवीन के हाथो बोल्ड आउट हुए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी अतरंगी शॉट खेलने के चक्कर में नवीन की गेंद पर कृष्णप्पा गौतम के हाथो कैच आउट हुए. इसक बाद तिलक वर्मा नवीन की गेंद पर हुड्डा के हाथो कैच आउट हुए.

फैंस ने यूँ निकाला अपना गुस्सा:-

https://twitter.com/Impranav_jais/status/1661386726978273280?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1661386726978273280%7Ctwgr%5E406dccb7f0564a4b10a5080366e4d1da6ad015ff%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Fnaveen-ul-haq-trolled-after-performance-against-mumbai-indians%2F

Leave a Comment