गौतम गंभीर की मेंटरशिप वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है. दरअसल, इस टीम को बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गये प्लेऑफ के दुसरे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में लखनऊ को मुंबई के हाथों 81 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद MI प्लेऑफ के तीसरे मैच में पहुँच गई, जहाँ उनका सामना GT से होना है. वही, लखनऊ सुपर जायन्ट्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
वही, आपको बता दे की इस मैच में मिली हार के बाद अफगानिस्तानी गेंदबाज नवीन उल हक़ ने 1 मई को विराट कोहली के साथ हुए पंगे के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है, और उन्होंने अपने ब्यान में कहा है की मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इससे प्रेरणा और जनून लेता हु. वैसे आपको बता दे की बुधवार को खेले गये इस मैच में नवीन ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था. इन्होने अपने 4 ओवर के कोटे में 38 रन खर्च करके 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे, लेकिन वो टीम की जीत में काम नहीं आये.
खैर, इस मैच के बाद जब नवीन उल हक से पूछा गया की जब फैंस उनके सामने कोहली- कोहली चिल्लाते हैं तब कैसा लगता है? इसका जवाब देते हुए नवीन उल हक ने कहा-
‘मैं इन तानों का खूब आनंद लेता हूं. मैं इसके मजे लेता हूं. मुझे अच्छा लगता है कि मैदान में हर कोई कोहली के या किसी अन्य खिलाड़ी के नाम के नारे लगा रहा है. यह मुझे मेरी टीम के लिए अच्छा खेलना का जुनून देता है. मैं इसपर बिलकुल भी ध्यान नहीं देता हु. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि दर्शक चिल्ला रहे हैं या फिर कोई कुछ कह रहा है… एक प्रफेशनल खिलाड़ी होने के नाते आपको अपना काम करना होता है. एक दिन आप अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे और ये फैन आपकी आलोचना करेंगे. किसी दिन आप टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो यही खिलाड़ी आपके नाम के नारे लगाएंगे.’
वैसे, इस IPL में नवीन उल हक़ के प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने 7 पारियों में 11 विकेट हासिल किये है. इस दौरान इनका बेस्ट बोल्लोइंग फिगर 38/4 और इकॉनमी 7.82 रही है.