अफगानिस्तानी ऑलराउंडर नवीन उल हक को लेकर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई लड़ाई को 10 दिन हो गये है, लेकिन इनके बीच अभी तक कड़वाहट बिलकुल भी कम नहीं हुई है. अब इनकी ये लड़ाई सोशल मिडिया तक पहुँच गई है, और काफी लम्बी भी हो गई है. इसका ताजा उदाहरण मंगलवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गये मुकाबले के दौरान देखने को मिला है.
दरअसल, इस मैच में जब विराट कोहली मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजो ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की तब अफगानिस्तानी ऑलराउंडर नवीन उल हक ने ओछेपन की सारी हदे पार कर दी.उन्होंने विराट को चिढाने के लिए अपने इन्स्ताग्राम पर दो स्टोरी शेयर की. जिसमे नवीन उल हक RCB vs MI मैच को एन्जॉय कर रहे है.
साथ में वो आम का भी लुफ्त उठा रहे है. उन्होंने आम के साथ स्टोरी डाली और लिखा ‘स्वीट मैंगो’ इसके बाद दूसरी स्टोरी में लिखा राउंड 2 विद दिस.
बता दे की इससे पहले विराट कोहली ने भी ऐसा ही कुछ किया था. जब गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच मैच खेला गया था तब उस मैच में रिद्धिमान साह ने शानदार पारी खेली थी और गेंदबाज राशिद खान शानदार कैच पकड़ा था. तब कोहली ने दोनों को तारीफ में स्टोरी शेयर की थी.