CSK vs RR मैच में PINK गर्ल ने ढहाया अपने हुस्न का कहर, गायकवाड़ के चौके पर रिएक्शन से लूटी महफ़िल, फैन्स बोले- Love You CameraMan

CSK vs RR मैच में PINK गर्ल ने ढहाया अपने हुस्न का कहर, गायकवाड़ के चौके पर रिएक्शन से लूटी महफ़िल, फैन्स बोले- Love You CameraMan

Photo of author

आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है, सभी क्रिकेट फैन्स इसका लुफ्त उठा रहे है और इसमें भाग लेने वाले लगभग सभी खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से महफ़िल लूट रहे है. इसी सब के चलते अब गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के 37 वें मैच से एक मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर सामने आये है, जोकि इस समय सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उसे खूब पसंद कर रहे है.

बता दे की कल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गये मैच में जब CSK टीम 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी थी तब CSK का शुरुआत कुछ ठीक नहीं हुई थी. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 16 गेंदों पर मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन दुसरे छोर पर ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर जमे रहे थे और काफी अच्छे शॉट खेल रहे थे.

इसी दौरान कैमरामैन की नजर भीड़ में बैठी PINK गर्ल पर पड़ी और कैमरामैन ने उसको फोकस किया. तब सभी ने गायकवाड़ की बल्लेबाजी छोड़ उस PINK गर्ल को देखना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं कैमरामैन भी बार-बार कैमरा उस खूबसूरत लड़की को दिखता रहा. इस दौरान उस लड़की का कातिलाना अंदाज सोशल मिडिया पर वायरल हो गया.

खैर, आपको बता दे की इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली थी. इसमें इन्होने 5 चौके और 1 छक्का जादा था. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट भी 162.07 रहा था.

Leave a Comment