Asia Cup: रोहित-कोहली नही ये धुरंधर बना बाबर आजम की टीम का काल, 9 साल से पाक के लिए बना दुश्मन

Asia Cup: रोहित-कोहली नही ये धुरंधर बना बाबर आजम की टीम का काल, 9 साल से पाक के लिए बना दुश्मन

Photo of author

एशिया कप में भारत और पाक के मुकाबले के बीच बारिश ने खलल डालकर पुरे मैच पर पानी फेर दिया था, इस मुकाबले में सभी की निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी थी लेकिन दोनों बल्लेबाजो के विकेट सस्ते में निपट गये  लेकिन अब सभी को इंतजार है 10 तारीख का, जब दोनों टीमों के बीच एक बार फिर हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा.

रोहित-कोहली नही ये खिलाड़ी है पाक का असली दुश्मन

लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान का असली विलेन ये दो दिग्गज खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बांग्लादेश का एक और बल्लेबाज है जो 9 साल से पाकिस्तान के लिए काल बना हुआ है.

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफिकर रहीम पाक की टीम का काल बने हुए हैं. जिन्होंने सुपर-4 में पाकिस्तान के सबसे घातक पेस अटैक को चुनौती दे डाली. इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश टीम के टॉप ऑर्डर के पाकिस्तानी पेसर्स की तिकड़ी ने परखच्चे उड़ा दिए. टीम ने 100 के भीतर ही अपने 4 बैटर्स को खो दिया था.

लेकिन इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने मोर्चा संभाला, वहीं दूसरी तरफ से स्टार बैटर मुशफिकर रहीम ने 87 गेंद में 64 रन की बहुमूल्य पारी को अंजाम दिया. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मुशफिकर रहीम पाकिस्तान के लिए मुसीबत बनकर सामने आए हैं.

9 साल साल से पाक के लिए बने काल

मुशफिकर रहीम साल 2014 से वनडे में पाकिस्तान के लिए काल साबित हुए हैं. उनकी बल्लेबाजी से साफ नजर आता है कि पाकिस्तानी टीम उनकी पसंदीदा साबित हुई है. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में मुशफिकर की 2014 से पिछली 5 पारियों को देखें तो उन्होंने बाबर की टीम के धागे खोल दिए हैं. इस दौरान स्टार बैटर के बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. 5 पारियों में 51, 106, 65, 49 और 64 रन की पारी को अंजाम दिया है. इससे साफ है कि मुशफिकर आने वाले मुकाबलो में भी पाकिस्तान के लिए चैलेंज साबित होंगे.

Leave a Comment